IPL 2025 पर फिक्सिंग का खतरा!: BCCI ने सभी टीमों को किया सतर्क, हैदराबाद का बिजनेसमैन शक के घेरे में…
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के चलते बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। बोर्ड को शक है कि मैच फिक्सिंग की एक नई साजिश IPL के मंच को फिर से गंदा कर सकती है। इस खतरे के पीछे है हैदराबाद का एक संदिग्ध बिजनेसमैन, जो अब तक कई टीमों, खिलाड़ियों, कोच, कमेंटेटर्स और सपोर्ट स्टाफ के संपर्क में आने की कोशिश कर चुका है।
महंगे गिफ्ट और पार्टियों का लालच
BCCI की रिपोर्ट के अनुयार यह व्यक्ति फैन बनकर मैदानों और टीमों के होटल तक पहुंच रहा है। वह खिलाड़ियों और उनके करीबियों को महंगे गिफ्ट, ज्वेलरी और प्राइवेट पार्टी का लालच देकर अपनी बात मनवाने की कोशिश करता है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति पहले भी कई बार गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल रहा है और कई नामी बुकीज़ के संपर्क में है।
एंटी-करप्शन यूनिट की चेतावनी
BCCI की एंटी-करप्शन यूनिट ने IPL 2025 में शामिल सभी 10 टीमों को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस व्यक्ति से पूरी तरह सावधान रहें। यूनिट ने साफ किया है कि क्रिकेट की अखंडता से समझौता नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने खिलाड़ियों, कोच, स्टाफ और कमेंटेटर्स से भी अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति से दूरी बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करें।
पहले भी दागदार रहा है IPL
IPL 2025 से पहले आया ये अलर्ट हमें 2013 के उस काले अध्याय की याद दिलाता है जब राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी—एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चौहान—मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार हुए थे। उस केस ने न केवल खिलाड़ियों, बल्कि टीम प्रबंधन और यहां तक कि फ्रेंचाइज़ियों की साख पर भी सवाल खड़े कर दिए थे।
बीसीसीआई की सख्त निगरानी
BCCI ने स्पष्ट किया है कि वो इस बार किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगा। IPL 2025 को पूरी तरह से फेयर और पारदर्शी बनाए रखने के लिए निगरानी को और कड़ा कर दिया गया है। फिक्सिंग जैसी घटनाओं से निपटने के लिए सभी टीमों को स्पेशल गाइडलाइन और संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं।