Rathi Mankading controversy: मांकड विवाद पर अश्विन का बयान वायरल, ऋषभ पंत के लिए बन सकता है सिरदर्द
Digvesh Rathi Mankading controversy: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए रोमांचक मैच में एक मांकडिंग प्रयास ने सभी का ध्यान खींचा। लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रनआउट करने की कोशिश की, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत ने खेल भावना दिखाते हुए अपील वापस ले ली। अब इस घटनाक्रम पर अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अश्विन का कहना है कि पंत को अपील वापस नहीं लेनी चाहिए थी और अपने गेंदबाज का समर्थन करना चाहिए था। अश्विन की यह टिप्पणी अब चर्चा का बड़ा विषय बन गई है।
कप्तान को देना चाहिए अपने गेंदबाज का साथ: अश्विन
आर. अश्विन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा गेंदबाज दिग्वेश राठी के समर्थन में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक कप्तान का कर्तव्य अपने गेंदबाज के साथ खड़ा होना होता है, न कि उसे सबके सामने नीचा दिखाना। अश्विन ने कहा, “सोचिए अगर आप राठी के पिता होते और उनके कप्तान ने करोड़ों लोगों के सामने उनकी आलोचना कर दी होती, तो कैसा लगता?” उन्होंने आगे कहा कि वह ऋषभ पंत के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उनकी बल्लेबाजी के कायल हैं, लेकिन कप्तान होने के नाते उन्हें अपने गेंदबाज का समर्थन करना चाहिए था।
मैच में मांकडिंग अपील बनी विवाद की जड़
आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में उस वक्त विवाद खड़ा हो गया जब लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज जितेश शर्मा को नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट करने की कोशिश की। राठी ने मांकडिंग करने की कोशिश की, लेकिन थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद इसे नॉट आउट करार दिया। इसी बीच थर्ड अंपायर के फैसले से पहले ही कप्तान ऋषभ पंत ने अपील वापस ले ली थी, जिसे लेकर अब क्रिकेट जगत में बहस छिड़ गई है।
It's all happening 😭🤣
— NightWatchMad 🏏 (@NightWatchMad) May 27, 2025
- Digvesh Rathi "Mankad failed" #LSGvRCB #LSGvsRCB #RCBvLSG #RCBvsLSG pic.twitter.com/B2imZq8KFO
यह मामला सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ, जहां फैंस ने पंत के अपील वापस लेने के फैसले पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी। मुकाबले की बात करें तो LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत के शानदार शतक की बदौलत 227 रन बनाए, लेकिन RCB ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर ली और इतिहास रच दिया।
क्या होता है मांकडिंग?
क्रिकेट में "मांकडिंग" एक ऐसा तरीका है जिससे नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज को आउट किया जाता है। यह तब होता है जब गेंदबाज़ गेंद फेंकने से पहले देखता है कि नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज क्रीज़ छोड़ चुका है। ऐसे में गेंदबाज़ बिना गेंद फेंके नॉन-स्ट्राइकर के स्टंप्स गिराकर उसे रन आउट कर सकता है।
यह नियम पूरी तरह वैध है। ICC के नियमों के अंतर्गत आता है, लेकिन अक्सर इसे खेल भावना के खिलाफ माना जाता है। इसका नाम भारतीय क्रिकेटर विनू मांकड़ के नाम पर पड़ा, जिन्होंने 1947 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा किया था। तब से लेकर आज तक मांकडिंग को लेकर क्रिकेट जगत में बहस होती रही है।