RR VS LSG: राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में शामिल हुआ 14 साल का खिलाड़ी, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिला मौका

Update: 2025-04-19 14:05 GMT

Vaibhav Suryavanshi Debut

Vaibhav Suryavanshi Debut: आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम गेंदबाजी करेगी। इस मैच में राजस्थान ने एक बड़ा सरप्राइज दिया है, जहां 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते नजर आएंगे और इसी के साथ वह आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। संजू सैमसन के बाहर होने के चलते वैभव को यह खास मौका मिला है।

सबसे युवा करोड़पति से लेकर IPL डेब्यू तक

राजस्थान रॉयल्स ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था, जिसने सभी को हैरान कर दिया था। इस बोली के साथ वे आईपीएल के सबसे युवा करोड़पति खिलाड़ी बन गए थे। अब वैभव ने लखनऊ के खिलाफ मैदान पर उतरकर आईपीएल में डेब्यू करते हुए एक और इतिहास रच दिया है। वह भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं और सीनियर डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अपना दम दिखा चुके हैं। उनका यह सफर भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए उम्मीद की नई किरण साबित हो सकता है।

डोमेस्टिक और अंडर-19 में भी दिखाया करिश्मा

वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड उनके टैलेंट की गवाही देता है। वे डोमेस्टिक क्रिकेट में बिहार की ओर से खेलते हैं और अब तक 5 फर्स्ट क्लास और 6 लिस्ट ए मुकाबले खेल चुके हैं। लिस्ट ए के एक मैच में उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ 71 रन की शानदार पारी खेलकर सभी का ध्यान खींचा था। इसके अलावा अंडर-19 टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उन्होंने यूएई के खिलाफ नाबाद 76 रन की यादगार पारी भी खेली थी। उनके निरंतर प्रदर्शन ने उन्हें कम उम्र में ही बड़ा मुकाम दिला दिया है।

संजू सैमसन चोटिल, रियान पराग को सौंपी कप्तानी

राजस्थान रॉयल्स को अपने नियमित कप्तान संजू सैमसन की चोट से बड़ा झटका लगा है। पिछले मैच के दौरान लगी चोट के चलते सैमसन लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में शामिल नहीं हो पाए। उनकी गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ी रियान पराग को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं इसी बदलाव का फायदा 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मिला, जिन्हें इस मैच में खेलने का सुनहरा मौका मिला है।

Tags:    

Similar News