IPL 2025: KKR बनाम LSG मैच में Mitchell Marsh का तूफान,चौथी फिफ्टी जड़कर विराट-वॉर्नर क्लब में मारी एंट्री

Update: 2025-04-08 11:46 GMT

MITCHELL MARSH 

MITCHELL MARSH HAS 4 FIFTY PLUS SCORES IN 5 INNINGS : लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के धाकड़ बल्लेबाज मिचेल मार्श ने आईपीएल 2025 में अपने बल्ले से जमकर धमाल मचाया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने एक और शानदार अर्धशतक ठोकते हुए अपनी जबरदस्त फॉर्म का परिचय दिया। यह इस सीजन में उनकी पांच पारियों में चौथी फिफ्टी रही। इसी के साथ मार्श ने आईपीएल इतिहास में शुरुआती पांच मैचों में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में डेविड वॉर्नर और विराट कोहली की बराबरी कर ली है। उनका यह प्रदर्शन टीम के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।

बल्ले से बरपा रहे कहर

मिचेल मार्श ने इस सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने पिछले सभी रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए हैं। 2010 से 2024 तक उन्होंने कुल 36 पारियों में जहां सिर्फ तीन अर्धशतक लगाए थे। वहीं इस बार उन्होंने सिर्फ पांच पारियों में चार अर्धशतक जड़ दिए हैं। उनके स्कोर 72, 52, 0, 60 और 81 रन रहे हैं, जो उनकी निरंतरता और फॉर्म का बेहतरीन उदाहरण है। खास बात यह है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पावरप्ले के दौरान अर्धशतक लगाने वाले वह काइल मायर्स के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

कोलकाता के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी

लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श एक बार फिर अपने बल्ले से आग उगलते नजर आए। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में वह अपनी पहली आईपीएल सेंचुरी से महज 19 रन दूर रह गए। मार्श ने 48 गेंदों पर 81 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनकी यह पारी आंद्रे रसेल की गेंद पर रिंकू सिंह के हाथों कैच के साथ समाप्त हुई। मार्करम के साथ ओपनिंग करने उतरे मार्श ने पहले विकेट के लिए 99 रनों की अहम साझेदारी भी की, जिसने लखनऊ की पारी को मजबूत शुरुआत दी।

कोलकाता के खिलाफ लखनऊ ने दिया रनों का पहाड़

आईपीएल 2025 के मंगलवार को खेले गए पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने रनों का बड़ा टारगेट खड़ा कर दिया। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो उन पर भारी पड़ गया। लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ तीन विकेट गंवाकर 238 रन ठोक डाले और कोलकाता को जीत के लिए 239 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।

Tags:    

Similar News