SwadeshSwadesh

10 प्रतिशत से कम लोगों में विकसित हुई एंटीबॉडीज, वैक्सीन ही उपाय : डब्ल्यूएचओ

Update: 2021-03-01 11:30 GMT

जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया की विश्व की कुल जनसंख्या के 10 प्रतिशत से भी कम लोगों में कोरोना वायरस की एंटीबॉडीज पाई गई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या विश्वनाथन ने कहा ये जानकारी दी।  

उन्होंने कहा की विश्व की 10 प्रतिशत से कम जनसंख्या में कोरोना की एंटीबॉडीज पाई गई है। बहुत अधिक जनसंख्या वाले शहरी इलाकों में इसका खतरा अधिक है और 50 से 60 प्रतिशत लोगों में कोरोना की एंटीबॉडीज पाई गई है। उन्होंने कहा की इस वैश्विक महमारी से बचने का एकमात्र उपाय कोरोना वैक्सीन है।  सौम्या कहती हैं कि हाल ही में जिन वैक्सीनों को मंजूरी मिली है वो माहामारी से सुरक्षित रखने में सक्षम हैं। हालांकि हल्के लक्षणों से लड़ने, बिना लक्षणों वाले मामलों में वैक्सीन कितनी प्रभावी होती है इस संबंध में अभी स्टडी की जा रही है।

Tags:    

Similar News