बांग्लादेश: यूनुस सरकार की नाक के नीचे हिंसा, दंगाइयों ने रबीन्द्रनाथ टैगोर के पुराने घर को तोड़ा

Update: 2025-06-12 05:07 GMT

यूनुस सरकार की नाक के नीचे हिंसा, दंगाइयों ने रबीन्द्रनाथ टैगोर के पुराने घर को तोड़ा

बांग्लादेश। मुजीबुर्रहमान उर्फ बंगबंधु जिन्होंने बांग्लादेश को आजादी दिलाई उनकी प्रतिमा को तोड़ दिया गया। उस व्यक्ति की सभी यादें देश से मिटाई जा रही है। दिन पर दिन बांग्लादेश अपने इतिहास को भुलाता जा रहा है। इसी कड़ी में रबीन्द्रनाथ टैगोर के पुराने घर को भी तोड़ दिया गया है। रबीन्द्रनाथ टैगोर ने ही बांग्लादेश के राष्ट्रगान की रचना की थी। उनके घर को दंगाइयों ने पूरी तरह नष्ट कर दिया है।

मोहम्मद यूनुस के शासन में बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर में भीड़ ने तोड़फोड़ की है। भीड़ ने टैगोर के खिलाफ नारे लगाए और सिराजगंज के शाहजादपुर में पैतृक कचरी हाउस की खिड़कियां और फर्नीचर तोड़ दिए। इस घटना ने कई लोगों को आहत किया है।

घटना 8 जून की बताई जा रही है। सिराजगंज के शाहजादपुर में ऐतिहासिक कचरी हाउस (टैगोर म्यूजियम) पार्किंग फीस को लेकर एक व्यक्ति की मैनेजमेंट से बहस हुई। इसके बाद उस व्यक्ति के साथ मारपीट हुई। घटनाक्रम के बाद भीड़ आई और तोड़फोड़ कर दी। इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जांच पूरी होने तक यहां किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, "रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर - सिराजगंज के शाहजादपुर में ऐतिहासिक कचरी हाउस - को बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की सरकार की नाक के नीचे हिंसक भीड़ ने तोड़ दिया। भीड़ ने टैगोर के खिलाफ घृणित नारे लगाए, खिड़कियां तोड़ दीं और फर्नीचर नष्ट कर दिया - यह बंगाल की सांस्कृतिक आत्मा पर खुला हमला है।"

Tags:    

Similar News