Trump's Big Claims: ट्रंप ने किया भारत-पाकिस्तान संघर्ष के समय पीएम मोदी से बातचीत का दावा, जयशंकर संसद में किया था इंकार

Update: 2025-08-27 03:06 GMT

ट्रंप ने किया भारत-पाकिस्तान संघर्ष के समय पीएम मोदी से बातचीत का दावा

ट्रंप का कहना है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से बात की थी; जयशंकर ने संसद में कहा, ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बार फिर मई में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के दौरान तनाव कम करने का श्रेय लेते हुए कहा कि उनके हस्तक्षेप ने दोनों देशों को युद्ध में जाने से रोका। इस बार, उन्होंने एक कदम आगे बढ़कर यह भी कहा कि उन्होंने "बेहद शानदार इंसान" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी।

एक कैबिनेट बैठक में बोलते हुए, ट्रंप ने याद किया कि कैसे उन्होंने यूक्रेन-रूस संघर्ष के शुरुआती दिनों में "एक विश्व युद्ध को टाला", और फिर भारत-पाकिस्तान गतिरोध की बात की।

'मैं बात कर रहा हूँ...'

रक्षा सचिव पीट हेगसेथ के बगल में बैठे ट्रंप ने कहा, "मैं एक बेहद शानदार इंसान, नरेंद्र मोदी से बात कर रहा हूँ। मैंने पूछा, 'तुम्हारे और पाकिस्तान के बीच क्या हो रहा है?' नफरत बहुत ज़्यादा थी। यह बहुत लंबे समय से चल रहा है, कभी-कभी सैकड़ों सालों से अलग-अलग नामों से।"

उन्होंने आगे कहा, "मैंने कहा, मैं तुम्हारे साथ कोई व्यापारिक समझौता नहीं करना चाहता... तुम लोग परमाणु युद्ध में उलझ जाओगे... मैंने कहा, कल मुझे फिर फ़ोन करना। लेकिन हम तुम्हारे साथ कोई समझौता नहीं करने वाले, वरना हम तुम पर इतने ऊँचे टैरिफ लगा देंगे कि तुम्हारा सिर घूम जाएगा।"

ट्रंप की यह टिप्पणी भारत पर नए टैरिफ उपायों के 27 अगस्त को लागू होने से कुछ घंटे पहले आई है, जिससे भारतीय वस्तुओं पर कुल टैरिफ का बोझ लगभग 50 प्रतिशत हो जाएगा।

एक दिन पहले ही, ट्रंप ने मई में हुए युद्धविराम की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा था कि "सात जेट मार गिराए गए" - जो उनके पहले के "पाँच विमानों" के दावे से अलग है। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि किस देश के विमान नष्ट हुए।

संसद में जयशंकर का बयान

इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान लोकसभा में बोलते हुए सैन्य गतिरोध के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच किसी भी फ़ोन पर बातचीत की खबरों को खारिज कर दिया था।

जयशंकर ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 22 अप्रैल से 17 जून के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।’’ उन्होंने उन अटकलों को समाप्त कर दिया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की कार्रवाई पर अंतरराष्ट्रीय दबाव का असर पड़ा था।

Similar News