SwadeshSwadesh

नेपाल की राष्ट्रपति ने सभी पार्टियों को सरकार बनाने के लिए तीन दिन का समय दिया

Update: 2021-05-11 10:56 GMT

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के विश्वास मत हारने के बाद राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने बहुमत की सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों से अपील की है। उन्होंने बहुमत सिद्ध करने के लिए गुरुवार रात 9 बजे तक का समय दिया है।

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 76 के अनुसार बहुमत सरकार बनाने को कहा है। दरअसल प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सोमवार को प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हार गए थे। ओली को 232 में से केवल 93 मत मिले।विपक्ष को 124 मत मिले जबकि 15 सांसदों ने विश्वास मत प्रक्रिया में भाग ही नहीं लिया। ओली को विश्वासमत हासिल करने के लिए 136 मतों की जरूरत थी। प्रचंड की अगुवाई वाले नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी सेंटर ने सरकार ने अपना समर्थन वापस ले लिया और ओली की सरकार अल्पमत में आ गई थी।

Tags:    

Similar News