Israel Iran War: इजराइल पर न्यूक्लियर हमले की धमकी से पाकिस्तान ने किया किनारा, कहा - ये है फेक न्यूज

Update: 2025-06-16 15:23 GMT

Pakistan FM Dar Rejects Iran Official Claims: पाकिस्तान सरकार ने ईरान के एक अधिकारी के उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि अगर इजरायल ईरान पर परमाणु हमला करता है तो पाकिस्तान इजरायल पर परमाणु हमला करेगा।

सोमवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में इस मुद्दे पर सफाई दी। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति है और हमारी नीति बिल्कुल स्पष्ट है। हमने कभी इस तरह की कोई धमकी नहीं दी है। ईरानी अधिकारी का बयान भ्रामक और गैर-आधिकारिक है, जिसका हमारी विदेश नीति से कोई लेना-देना नहीं है।" डार ने यह भी कहा कि पाकिस्तान किसी भी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है।

Tags:    

Similar News