काबुल एयरपोर्ट पर 5 रॉकेट दागे गए, अमेरिका ने किया नाकाम

Update: 2021-08-30 10:19 GMT

काबुल।  अफगानिस्तान की राजधानी काबुलआज एक बार फिर बम धमाकों से दहल गई। आज सुबह करीब 6 बजे हामिद करजई एयरपोर्ट की ओर पांच रॉकेट दागे गए।  जिसे मिसाइल फील्ड डिफेंस सिस्टम से सभी रॉकेट को नाकाम कर दिया गया है। इस हमले में फिलहाल किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।  

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज सुबह काबुल के खैर खाना इलाके में एक कार से हवाई अड्डे की ओर दागे गए और शहर के विभिन्न हिस्सों में मारे गए।व्हाइट हाउस ने काबुल एयरपोर्ट के पास रॉकेट हमले की पुष्टि की है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जॉन साकी ने हमले की पुष्टि की है। साकी ने कहा कि सभी रॉकेट को डिस्पोज कर दिया गया है। 

 इससे पहले रविवार को अमेरिका ने  ISIS-K पर एक ड्रोन हमला किया था।  जिसमें 6 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हुई।माना जा रहा है की ये हमला आतंकी संगठन ISIS-K की तरफ से अमेरिका के खिलाफ की गकई कार्यवाही है।  हालांकि अब तक किसी भी संगठन ने इन हमलों की जानकारी नहीं ली है।  

Tags:    

Similar News