दोस्ती के बीच आया 'खर्च बिल': क्या खत्म हो जाएंगे ट्रंप और मस्क के रिश्ते

Trump and Musk News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और एलन मस्क के दोस्ती के बीच दरार आ गई है l

Update: 2025-06-06 14:16 GMT

Trump and Musk News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मशहूर उद्योगपति एलन मस्क के बीच खटास बढ़ती दिख रही है। दोनों के बीच रिश्ते पहले काफी अच्छे माने जाते थे लेकिन अब हालात कुछ और ही कहानी कह रहे हैं। इसकी वजह बना है व्हाइट हाउस का 4 ट्रिलियन डॉलर का खर्च और टैक्स बिल, जिसे लेकर मस्क ने तीखी आलोचना की है। मस्क के बयान के बाद ट्रंप नाराज हो गए हैं और उन्होंने अब अपने और मस्क के रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बिल के विरोध में आए मस्क

दरअसल, एलन मस्क ने हाल ही में इस भारी-भरकम खर्च बिल को "घृणास्पद" बताया और कहा कि यह अमेरिका को दिवालिया बना सकता है। मस्क का कहना है कि यह बिल इतनी जल्दी पास किया गया कि सांसदों को इसे पढ़ने का भी मौका नहीं मिला। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह झूठ है कि उन्हें इस बिल की जानकारी दी गई थी। उनके अनुसार, यह बिल “रात के अंधेरे में चुपचाप” पास कर दिया गया।

ट्रंप ने जताई नाराजगी 

वहीं, ट्रंप ने मस्क के इन बयानों पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मस्क को बिल की पूरी जानकारी थी खासकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और ऊर्जा से जुड़ी नीतियों की। ट्रंप ने कहा, "मैं एलन से बहुत निराश हूं। मैंने उनकी बहुत मदद की थी, लेकिन अब जो हो रहा है, वह हैरान करने वाला है।"

बता दें कि मस्क हाल ही में सरकारी खर्चों की समीक्षा के लिए बनाए गए 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' (DOGE) में बतौर सलाहकार 129 दिन तक काम कर चुके हैं। वहां से हटने के बाद ही उन्होंने इस बिल की आलोचना शुरू की।

इन बातों से भी नाराज हैं मस्क 

मस्क ने सिर्फ खर्च की आलोचना नहीं की, बल्कि कहा कि पर्यावरण के अनुकूल योजनाओं में कटौती की जा रही है जबकि तेल और गैस उद्योग को पहले जैसा ही समर्थन मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बिल में कई "पॉर्क प्रोजेक्ट्स" यानी गैरज़रूरी खर्च शामिल हैं जिन्हें हटाया जाना चाहिए।

एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘किल बिल’ का पोस्टर शेयर कर इस पर तंज भी कसा और अमेरिका के बढ़ते कर्ज को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ऐसा बिल लाया जाना चाहिए जो खर्चों पर नियंत्रण रखे और देश को ऋण के बोझ से बचाए।

Tags:    

Similar News