SwadeshSwadesh

ऑस्ट्रेलिया ने कोविशील्ड वैक्सीन को दी मान्यता, भारतीय कर सकेंगे यात्रा

Update: 2021-10-01 09:16 GMT

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता दे दी है। जिन लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगी हुई है उन्हें ऑस्ट्रेलिया में यात्रा करने की अनुमति दे दी गई है। इसके साथ शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन फिर से शुरू करने की घोषणा की गई है। 

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारतीय मीडिया के साथ ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि चीन की सिनोवैक और भारत में निर्मित कोविशील्ड को ऑस्ट्रेलिया में मान्यता दे दी गई है। इन वैक्सीनों को मान्यता मिलने से उन छात्रों को मदद मिलेगी जो बाहर से आकर ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया में पहले ही फाइजर, एस्ट्राजेनेका, मॉडर्ना और जॉनसन की वैक्सीन को मान्यता मिली हुई है। इसके साथ शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने सीमा पर लगे प्रतिबंधों में ढील और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को फिर से शुरू करने की घोषणा की है।

Tags:    

Similar News