Nobel Peace Prize: पाकिस्तान के बाद अब इजराइल ने ट्रंप को नोबेल पीस प्राइज के लिए किया नॉमिनेट

Update: 2025-07-08 02:36 GMT

Israel nominates Trump for Nobel Peace Prize : इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को नोबेल पीस प्राइज के लिए नॉमिनेट किया है। वाइट हाउस में हुए डिनर के दौरान प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पीस प्राइज से जुड़ी चिट्ठी डोनाल्ड ट्रंप को सौंपी।

बैठक की शुरुआत में पत्रकारों से बात करते हुए, नेतन्याहू ने कहा कि, इजरायल संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर ऐसे देशों की तलाश कर रहा है जो फिलिस्तीनियों को बेहतर भविष्य दे सकें।

दोनों नेता इस साल तीसरी बार मिल रहे हैं। इससे पहले, नेतन्याहू ने ब्लेयर हाउस में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से भी मुलाकात की। बैठक को "महत्वपूर्ण" बताते हुए नेतन्याहू ने कहा कि दोनों ने अमेरिका-इजरायल गठबंधन को मजबूत करने और साझा क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने पर चर्चा की।

युद्धविराम समझौते और बंधकों की रिहाई के लिए दबाव

वाशिंगटन रवाना होने से पहले, नेतन्याहू ने कहा कि, इजरायली वार्ताकारों को इजरायल द्वारा स्वीकार की गई शर्तों के तहत युद्धविराम हासिल करने के स्पष्ट निर्देश मिले हैं। पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने सुझाव दिया कि, अमेरिका में उनकी बातचीत इस समझौते को आगे बढ़ाने में मदद कर सकती है। उन्होंने कहा, "हमने बहुत से बंधकों को मुक्त करा लिया है। उनमें से बहुत से जल्द ही मुक्त हो जाएंगे।"

इजरायली अधिकारियों के अनुसार, अक्टूबर 2023 के हमले में हमास द्वारा लिए गए 251 बंधकों में से 49 गाजा में ही हैं, जिनमें 27 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। नेतन्याहू ने पहले अमेरिका समर्थित युद्धविराम प्रस्ताव के मसौदे पर हमास की प्रतिक्रिया को अस्वीकार कर दिया था और शर्तों को "अस्वीकार्य" बताया था। कतर और मिस्र के मध्यस्थों के माध्यम से दिए गए प्रस्ताव में 60 दिन का युद्ध विराम, चरणबद्ध तरीके से बंधकों की रिहाई, आंशिक रूप से इजरायली सैनिकों की वापसी और युद्ध समाप्त करने के लिए वार्ता शामिल है।

Tags:    

Similar News