पाक पीएम ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ, कहा- बातचीत के जरिए सभी विवाद खत्म करने को तैयार

Update: 2021-02-27 14:55 GMT

इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को संघर्ष विराम का स्वागत करते हुए दोस्ती का हाथ बढ़ाया। उन्होंने कहा है कि वह भारत से साथ सभी विवादों को बातचीत के जरिए खत्म करना चाहते हैं।

भारत -पाक के बीच सीमा पर सेना के बीच हुए सीजफायर समझौते पर पाक पीएम इमरान खान ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह एलओसी पर युद्ध विराम का स्वागत करते हैं। अब आगे का वातावरण सक्षम बनाकर रखना भारत के हाथ में है। भारत को यूएनएससी के प्रस्तावों के अनुसार कश्मीरी लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग और अधिकारों को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। हम हमेशा शांति स्थापित करने के साथ खड़े हैं और सभी विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाने को तैयार हैं।

सीजफायर से सीमा पर शांति  

बता दें की भारत और पाकिस्तान ने एलओसी पर सीजफायर करने पर सहमति जताई थी। यह निर्णय 24-25 फरवरी की मध्य रात्रि से लागू हुआ। पिछले दो दिन से सीमा पर गोलीबारी ना होने से शांति बनी हुई है। सीमा पर बसे गांव वाले इस शांति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए दोनों देशों की सेना को धन्यवाद दें रहे है।  

Tags:    

Similar News