बार बार बिजली गुल होने से गुस्साए ग्रामीण: अमरावती में बिजली उपकेंद्र में पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग...
महाराष्ट्र के अमरावती जिले के वलगांव इलाके में शनिवार को बिजली गुल रहने से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर फूटा कि बिजली उपकेंद्र में आगजनी की सनसनीखेज घटना को अंजाम दे डाला। बार-बार शिकायत करने के बावजूद जब जिम्मेदार अधिकारियों से कोई जवाब नहीं मिला, तो दो अज्ञात युवकों ने बिजली उपकेंद्र में घुसकर टेबल पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और ड्यूटी पर मौजूद ऑपरेटर पर भी जानलेवा हमला करने की कोशिश की।
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
घटना रेवसा गांव की है, जहां शुक्रवार रात से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप थी। बार-बार शिकायत के बावजूद न जूनियर इंजीनियर ने फोन उठाया और न ही एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का कोई जवाब मिला। दोनों के मोबाइल बंद थे। इसके बाद नाराज़ ग्रामीण उपकेंद्र पहुंचे, लेकिन वहां भी कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई।
ऑपरेटर पर हुआ हमला, फर्नीचर जला
ग्रामीणों में से दो युवकों ने गुस्से में आकर ऑफिस के भीतर टेबल पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी। उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद ऑपरेटर पर भी हमला करने की कोशिश की, हालांकि वह किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा। आग की वजह से ऑफिस का फर्नीचर और जरूरी दस्तावेज जल गए।
घटना का वीडियो वायरल
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक टेबल पर पेट्रोल डालते और फिर आग लगाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में आग की लपटें साफ नजर आ रही हैं, जिससे दफ्तर का एक हिस्सा जलकर खाक हो गया।
पुलिस ने दर्ज किया केस
वलगांव पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया है और अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लेने की बात कह रही है। घटना ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों की गैरहाजिरी और प्रतिक्रिया न मिलने से ग्रामीणों का आक्रोश इस हद तक पहुंच गया। स्थानीय लोगों ने विभागीय लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।