सरकार ने तीन नई एयरलाइंस को दी हरी झंडी

Update: 2025-12-26 03:13 GMT

शंख एयर, अल हिंद एयर और फ्लाई एक्सप्रेस को मिला एनओसी

हाल ही में इंडिगो विमानन कंपनी से जुड़ी घटनाओं के कारण भारत के एविएशन सेक्टर में हलचल देखने को मिली थी। अब यात्रियों को अधिक विकल्प देने और इंडिगो पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने तीन नई एयरलाइंस को उड़ान शुरू करने की तैयारी के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) जारी किया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय से शंख एयर, अल हिंद एयर और फ्लाई एक्सप्रेस को एनओसी मिल गया है।

बाजार पर इंडिगो का 65 फीसदी हिस्सा

वर्तमान में इंडिगो और एयर इंडिया समूह देश के घरेलू हवाई यात्रा बाजार के 90 फीसदी से अधिक हिस्से को नियंत्रित करते हैं। इसमें अकेले इंडिगो का लगभग 65 फीसदी बाजार हिस्सा है। इस एकाधिकार के कारण हाल ही में इंडिगो में आए तकनीकी और संचालन संबंधी व्यवधानों से यात्रियों को काफी परेशानी हुई, जिससे सेक्टर में वैकल्पिक एयरलाइनों की आवश्यकता और अधिक महसूस की गई।

सरकार अधिक एयरलाइनों को प्रोत्साहित कर रही है: नायडू

नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने कहा कि सरकार की रणनीति अधिक एयरलाइनों को प्रोत्साहित करने की है, ताकि भारत में बढ़ती हवाई यात्रा की मांग को पूरा किया जा सके। इसके साथ ही, उड़ान (UDAN) योजना के तहत क्षेत्रीय विमान सेवाओं का विस्तार किया गया है, जिससे छोटे शहरों को भी राष्ट्रीय विमान नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है।

नवी मुंबई एयरपोर्ट शुरू, पहली फ्लाइट को दिया गया वाटर सैल्यूट

नवी मुंबई। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को बेंगलुरु से इंडिगो की पहली फ्लाइट यात्रियों को लेकर उतरी। आगमन पर फ्लाइट को पारंपरिक वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया। वहीं, इंडिगो की दूसरी फ्लाइट नवी मुंबई से हैदराबाद के लिए रवाना हुई।अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने पहली वाणिज्यिक उड़ान से उतरे सभी यात्रियों का स्वागत किया। अडाणी ग्रुप की कंपनी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड एयरपोर्ट के निर्माण और विकास का कार्य कर रही है।

Similar News