Weather Update : MP के 25 शहरों में कड़ाके की ठंड, राजस्थान में पारा 2° के पार, यूपी में कोहरे मार

Update: 2025-12-26 05:07 GMT

दिसंबर के आखिरी हफ्ते में ठंड ने अचानक तेवर बदल लिए हैं। उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक लोग सुबह घर से निकलने से पहले मौसम का हाल पूछने लगे हैं। कहीं तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है, तो कहीं घना कोहरा सड़कों और रेल पटरियों को निगलता दिख रहा है। देश के करीब 22 राज्यों में कड़ाके की सर्दी का असर साफ नजर आने लगा है।

मध्य प्रदेश में पचमढ़ी सबसे सर्द

मध्य प्रदेश में ठंड इस बार कुछ ज्यादा ही तेज है। राज्य के 25 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। गुरुवार को प्रदेश का सबसे ठंडा शहर पचमढ़ी रहा, जहां रात का तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया।

अन्य जिलों का हाल

ग्वालियर, रीवा, सागर-जबलपुर संभाग के कई जिलों में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सतना और रीवा जैसे शहरों में विजिबिलिटी बेहद कम रही, जिससे ट्रेनों की रफ्तार भी थम गई। दिल्ली से भोपाल और इंदौर आने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2–3 दिन प्रदेश में और कड़ाके की ठंड पड़ेगी और नए साल की शुरुआत भी सर्द रहेगी।

राजस्थान: पश्चिमी विक्षोभ गया, ठंड और बढ़ी

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं ने सर्दी और बढ़ा दी है। गुरुवार को राज्य के 4 शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे और 21 शहरों में 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया।

सबसे ठंडे शहर

माउंट आबू: 1.0°

फतेहपुर (सीकर): 1.6°

गौर: 1.8°

सीकर जिले में कई जगहों पर सुबह के वक्त बर्फ की पतली परत जमी नजर आई। जयपुर समेत कुछ शहरों में इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। मौसम विभाग ने राजस्थान के 11 जिलों में अगले 3–4 दिन शीतलहर चलने की चेतावनी दी है। ग्रामीण इलाकों में पाले की शुरुआत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश: कोहरे ने रोकी रफ्तार

उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ-साथ कोहरा भी परेशानी बन गया है। कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, बरेली समेत 27 जिलों में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। हालात ऐसे थे कि कई जगह सड़क पर कुछ मीटर आगे भी दिखाई नहीं दे रहा था।

कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेल और हवाई यातायात पर पड़ा। प्रयागराज और देवरिया समेत कई रेलवे स्टेशनों पर 50 से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं। गोरखपुर सहित कुछ एयरपोर्ट्स पर 5 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं।

अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम?

27 दिसंबर

पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, बिहार और MP में घने कोहरे का दायरा बढ़ेगा

दिन में भी धुंध छाई रह सकती है

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में शीतलहर जारी

ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी संभव

28 दिसंबर

उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं से ठंड और बढ़ेगी

कई राज्यों में कोल्ड-डे जैसी स्थिति

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में ऊंचाई वाले इलाकों में तेज बर्फबारी

मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं परेशान करेंगी

उत्तराखंड, बिहार और पंजाब में भी अलर्ट

उत्तराखंड के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल समेत कई इलाकों में सुबह घना कोहरा रहा, जबकि उत्तरकाशी और चमोली में बर्फबारी के आसार हैं। नए साल तक बर्फबारी जारी रह सकती है।

बिहार में ठंडी हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है। पूरे राज्य में कोहरे और कोल्ड-डे का अलर्ट है। सहरसा 6.7 डिग्री के साथ सबसे ठंडा जिला रहा।

पंजाब और चंडीगढ़ में भी अगले 3 दिन कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री दर्ज किया गया। घने कोहरे के चलते चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 6 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं।

कुल मिलाकर दिसंबर का आखिरी हफ्ता देश के बड़े हिस्से के लिए सबसे ठंडा साबित हो रहा है। कोहरा, शीतलहर और गिरता तापमान-तीनों मिलकर आम जनजीवन को प्रभावित कर रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो नए साल तक ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं।

Similar News