Bilaspur: एक घंटे तक बीच सड़क पर युवक-युवती की ड्रामेबाजी,Video हुआ Viral

नशे में युवक और युवती ने सड़क पर जमकर किया हंगामा ।

Update: 2025-12-25 11:21 GMT

खबर आई है बिलासपुर से जहां नशे में युवक और युवती ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। युवती युवक को बीच सड़क पर थप्पड़ मारती रही। युवती और युवक एक घंटे तक बीच सड़क पर ड्रामेबाजी करते रहे। युवती गाड़ी के सामने कूदकर जान देने की बात कहती रही। इस दौरान युवकों ने उनकी हरकतों को देखकर पुलिस को बुला लिया। लेकिन, पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। युवती के थप्पड़ मारने का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है। युवक तालापारा का रहने वाला है। युवती भी उसके मोहल्ले में रहती है। दोनों शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। तीन दिन पहले युवती अपने परिचित की किसी महिला के साथ कोनी रोड गई थी। इस दौरान युवक भी उसके साथ था। युवक शराब के नशे में था। वहीं, युवती भी नशे की हालत में थी।

युवती देती रही मरने की धमकी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक-युवती बीच सड़क पर आपस में विवाद करने लगे। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि युवती बीच सड़क में वाहनों के सामने आकर जान देने की धमकी देती रही। वहीं, युवक उसे मनाने की कोशिश करने लगा। उनके बीच यह ड्रामेबाजी देखकर युवकों को लगा कि युवक उस युवती से छेड़खानी कर रहा है। लेकिन, बाद में पता चला कि दोनों की हरकतें ठीक नहीं है।

वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

युवक के साथ मारपीट करते देख युवकों ने युवती का वीडियो बना लिया। इसमें युवती, युवक को थप्पड़ मारते हुए दिख रही है। वहीं, युवक-युवती सड़क पर हंगामा मचाते भी नजर आ रहे हैं।

मुझे कोई जानकारी नहीं: थाना प्रभारी

इस पूरे मामले में टीआई ने कहा कि युवक-युवती के विवाद की कोई शिकायत नहीं आई है। न ही उन्हें मारपीट की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने युवक-युवती को पुलिसकर्मियों के पकड़े जाने और कार्रवाई करने से भी इनकार किया।

Tags:    

Similar News