राजनाथ सिंह की चेतावनी: पाकिस्तान IMF के पैसे का इस्तेमाल टेरर फंडिंग के लिए करता है, पुनर्विचार की मांग

Update: 2025-05-16 09:31 GMT

Defence Minister Rajnath Singh on IMF Funding to Pakistan : भुज। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयरबेस से पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान को बेल आउट पैकेज देने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान IMF के पैसे का इस्तेमाल टेरर फंडिंग के लिए करता है। IMF को पुनर्विचार करना चाहिए।

गुजरात के भुज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्यकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत नहीं चाहता कि आईएमएफ को दिए जाने वाले उसके धन का इस्तेमाल प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान या किसी अन्य देश में आतंकवादी बुनियादी ढांचा तैयार करने में किया जाए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयरफोर्स स्टेशन पर अपने संबोधन के दौरान IMF से पाकिस्तान को दी जाने वाली 1 बिलियन डॉलर की सहायता पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। इस्लामाबाद द्वारा आतंकी ढांचे के पुनर्निर्माण के साथ अब कोई भी वित्तीय सहायता अप्रत्यक्ष आतंकी वित्तपोषण के बराबर है। दुनिया को चरमपंथ को वित्तपोषित नहीं करना चाहिए।

पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए दूसरे देशों के लोन और आईएमएफ के बेलआउट पैकेज पर निर्भर है। भारत के साथ चलते विवाद के बीच आईएमएफ ने पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर की दूसरी किस्त दी थी। चूंकि यह भारत के साथ संघर्ष के दौरान हुआ था इसलिए इस पर चर्चा और भी ज्यादा हुई। IMF की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान जब से इस संस्था का सदस्य बना है, तब से लेकर अब तक वह कम से कम 25 बार बेलआउट पैकेज ले चुका है।

बता दें कि पाकिस्तान की आर्थिक हालत इस हद तक खराब है कि पाकिस्तान पिछले साल दिवालिया होने की कगार पर था। तब आईएमएफ ने ही इसे लोन देकर बचाया था। हालांकि आईएमएफ ने भी उसे लोन देने से पहले उसके ऊपर कई तरह की शर्तें लगाई थीं। 

Tags:    

Similar News