आज का यह इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा: शशि थरूर के साथ मंच शेयर कर बोले PM मोदी

Update: 2025-05-02 09:13 GMT

PM Modi shared the stage with Shashi Tharoor : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में 8900 करोड़ की लागत से बने विझिनजाम इंटरनेशनल डीप सी-वाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान PM मोदी ने केरल के CM पिनराई विजयन और कांग्रेस नेता शशि थरूर के मंच पर होने पर कांग्रेस पर तंज कसा।

PM मोदी ने कहा कि, 'मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि आप INDI गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं। शशि थरूर भी यहां बैठे हैं। आज का यह कार्यक्रम कई लोगों की नींद उड़ाने वाला है। जहां मैसेज जाना था चला गया।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विझिनजाम अंतर्राष्ट्रीय गहरे पानी वाले बहुउद्देशीय बंदरगाह के उद्घाटन समारोह के दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर और केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात की और मंच पर कुछ देर तक दोनों से बातचीत भी की।

उद्घाटन समारोह में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "विझिनजाम बंदरगाह केरल और देश दोनों में आर्थिक स्थिरता लाएगा। एक तरफ विशाल समुद्र हमें कई अवसरों से घेरता है, वहीं दूसरी तरफ प्रकृति की खूबसूरती भी है। इन सबके बीच विझिनजाम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट नए दौर के विकास का प्रतीक बनकर उभरा है।"

इसके पहले शशी थरूर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पहुंचे थे। उन्होंने एक्स पर पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की थी। उन्होंने बताया था कि, दिल्ली एयरपोर्ट पर देरी के बावजूद, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेरे निर्वाचन क्षेत्र में आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए समय पर तिरुवनंतपुरम में उतरने में कामयाब रहा। विझिनजाम बंदरगाह के आधिकारिक रूप से चालू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, एक ऐसी परियोजना जिसके शुरू होने से ही मैं इससे जुड़ा रहा हूं, इस पर मुझे गर्व है।

 

Tags:    

Similar News