पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, महगठबंधन में हो सकते है शामिल

Update: 2024-03-19 07:32 GMT

नईदिल्ली। राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी अध्यक्ष पशुपति पारस ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है।  लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस ने एनडीए के सीट बंटवारे से नाराज होकर यह कदम उठाया है।मंगलवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ये ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि NDA में मेरे साथ नाइंसाफी हुई। अब मैं तय करूंगा कि कहां जाना है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने बहुत ईमानदारी से NDA की सेवा की। पीएम नरेंद्र मोदी देश के बड़े नेता हैं, लेकिन हमारी पार्टी और व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ नाइंसाफी हुई। इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं। 


Tags:    

Similar News