ISI Spy Arrested: पाकिस्तानी जासूस पंजाब से गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान भेज रहा था इनफार्मेशन

Update: 2025-06-03 04:49 GMT

ISI Spy Gagandeep Singh Arrested from Punjab : पंजाब। पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग और तरनतारन पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में आईएसआई के एक जासूस को गिरफ्तार किया है। यह जासूस तरनतारन के मोहल्ला रोडूपुर, गली नजर सिंह वाली करने वाला है। इसका नाम गगनदीप सिंह उर्फ गगन है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरफ्तारी काउंटर इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर की गई है।

शुरुआती जांच में ये भी पता चला है कि गगनदीप सिंह पिछले 5 सालों से पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चौहान के संपर्क में था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की एक्टिविटी से संबंधित संवेदनशील जानकारी साझा की थी। 

पंजाब डीजीपी ने बताया कि, काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब से प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तरनतारन पुलिस ने संयुक्त अभियान में मोहल्ला रोडूपुर, गली नाजर सिंह वाली, तरनतारन निवासी गगनदीप सिंह उर्फ ​​गगन को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान आईएसआई और गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था। जांच से पता चला है कि वह सेना की तैनाती और रणनीतिक स्थानों सहित गोपनीय विवरण साझा करने में लगा हुआ था, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा था।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गगनदीप सिंह पिछले पांच वर्षों से पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था, जिसके माध्यम से उसे पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (पीआईओ) से मिलवाया गया था। उसे भारतीय चैनलों के माध्यम से पीआईओ से भुगतान भी प्राप्त हुआ था।

उसने एक मोबाइल फोन बरामद किया है जिसमें खुफिया जानकारी है जिसे उसने पीआईओ के साथ साझा किया था, साथ ही 20 से अधिक आईएसआई संपर्कों का विवरण भी है। अन्य संबंधों का पता लगाने और इस जासूसी नेटवर्क के पूर्ण दायरे को स्थापित करने के लिए गहन वित्तीय और तकनीकी जांच चल रही है। पीएस सिटी, तरनतारन में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है। 

Tags:    

Similar News