India-Pak Tension: जानिए क्या है S-400 मिसाइल सिस्टम और HARPY DRONE जिससे भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
भारतीय वायुसेना ने S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की मदद से पाकिस्तान की साजिश को हवा में किया नाकाम, साथ ही बदले में HARPY ड्रोन्स से पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को बनाया निशाना
पाकिस्तान ने बीती रात भारत के कई शहरों में मौजूद सैन्य ठिकानों को पर हमला करने कोशिश की। लेकिन पहले से ही सतर्क भारतीय वायुसेना ने S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की मदद से पाकिस्तान की साजिश को हवा में ही नाकाम कर दिया। साथ ही बदले में HARPY DRONE से पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया और लाहौर स्थित रडार सिस्टम को तबाह कर दिया।
तो आइए जानते है क्या है S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम और HARPY DRONE जिसकी मदद से भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमले को फ्लॉप किया।
क्या है S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम?
S-400 एक एडवांसड एयर डिफेंस सिस्टम है, जो हवा से होने वाले हमलों जैसे मिसाइल, ड्रोन, रॉकेट और लड़ाकू विमानों को रोकने का काम करता है। भारत ने इसे रूस से तकरीबन 40 हजार करोड़ रुपये खरीदा है।
S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की खासियत:
- एक रेजीमेंट में 32 मिसाइलें दागने की क्षमता
- इसकी रेंज 40 से 400 किमी तक की है
- न्यूक्लियर मिसाइल को भी हवा में नष्ट करने की ताकत
- रडार से बच निकलने में सक्षम
- हर मौसम में काम करने की क्षमता
कैसे S-400 डिफेंस सिस्टम ने पाक हमले को किया फेल?
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की तरफ से आ रहे ड्रोन्स और मिसाइलों को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से टारगेट किया और उन्हें सफलतापूर्वक मार गिराया। यह वही मिसाइल सिस्टम है जो 40 से 400 किलोमीटर तक की दूरी पर दुश्मन के लड़ाकू विमानों, मिसाइलों और ड्रोन्स को ट्रैक और तबाह कर सकता है।
क्या है HARPY DRONE?
HARPY DRONE एक खास तरह का ड्रोन है जिसे दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से खत्म करने के लिए बनाए गए है। यह कोई आम ड्रोन नहीं है, बल्कि इसे "लोइटरिंग म्युनिशन" कहा जाता है। इसका मतलब है कि ये ड्रोन हवा में लंबे समय तक उड़ सकता है। फिर जैसे ही इसे दुश्मन के रडार या किसी टारगेट का पता चलता है, तो यह टारगेट के पास जाकर उसे तबाह कर देता है, साथ ही खुद भी खत्म हो जाता है। जिसकी वजह से इसे फॉरगेट मिसाइल के नाम से भी जाना जाता है।
HARPY DRONE की ताकत:
- 9 घंटे तक लगातार उड़ान भर सकता है
- 1,000 किमी की रेंज
- निगरानी और हमला, दोनों में सक्षम
- 32 किलो तक हथियार लेकर उड़ने की क्षमता
- CCD कैमरा, इंफ्रारेड और ऑप्टिकल सेंसर भी मौजूद
कैसे HARPY DRONE ने पाक हमले को किया फेल?
भारत सेना ने बीती रात हुए हमले के जवाब में इजरायली तकनीक वाले HARPY DRONE का इस्तेमाल करते हुए लाहौर स्थित पाकिस्तानी रडार सिस्टम को तबाह कर दिया। ये फॉरगेट मिसाइल दुश्मन की एयर डिफेंस सिस्टम को खत्म करने में माहिर माने जाते हैं।
पाकिस्तान ने भारत में कहां-कहां किया हमला?
पाकिस्तान ने श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना जैसे शहरों के अलावा आदमपुर, बठिंडा और चंडीगढ़ के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। लेकिन भारतीय सेना की सतर्कता और आधुनिक तकनीक के सामने पाकिस्तान की ये कोशिश पूरी तरह विफल हो गई।