Bihar Politics: बेटे के कंधे पर AK-47 रखकर मांझी ने इस अंदाज में दी लालू यादव को जन्मदिन की बधाई, जानें क्या कहा

Bihar Politics: आज बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव का जन्मदिन है l जिसकी एक वीडियो शेयर कर जीतन राम मांझी ने उन्हें तंज कसते हुए बधाई दी है l

Update: 2025-06-11 15:18 GMT

Bihar Politics: बिहार की सियासत में वर्तमान में जबरदस्त बयान बाज़ी का दौर चल रहा है l पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे l आज बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है l जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ कुछ अलग अंदाज में केक काटा जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है l दरअसल वीडियो में लालू यादव मेज पर पैर रखकर तलवार से केक काट रहे हैं l इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोग इसे उनका स्टाइल बता रहे तो वहीं कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे l इसी कड़ी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के नेता जीतन राम मांझी ने तंज कसते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है l 

मांझी ने वीडियो शेयर कर कसा तंज

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति जबरदस्त देखने को मिल रही है l आज हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के नेता जीतन राम मांझी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लालू प्रसाद यादव का वीडियो शेयर कर उनपर हमला बोला है l मांझी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता l आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहे हैं l गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा l है ना लालू जी l खैर जन्मदिन की बधाई लालू यादव जी l "

अपने पोस्ट में मांझी ने न सिर्फ लालू यादव पर निशाना लगाया बल्कि उनके बेटे तेजस्वी यादव पर हमला किया l बयान में उन्होंने AK-47 का जिक्र खास तौर पर लालू सरकार में जंगलराज और गुंडागर्दी की छवि दिखाने के लिए किया l आज लालू यादव के समर्थकों ने बड़े ही धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया l इसके अलावा कई बड़े नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी l 

Similar News