India-Pakistan Ceasefire: ट्रंप का दावा झूठा सीजफायर की बातचीत में नहीं हुआ ट्रेड का जिक्र - विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रणधीर

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के दावों को बताया झूठा, कहा सीजफायर के बीच नहीं हुई ट्रेड की बात

Update: 2025-05-13 14:58 GMT

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले कई दिनों से भारत और पाकिस्तान सीजफायर को लेकर सुर्खिया बटोर रहें है। हालंही में सोशल मीडिया पर ट्रंप का एक नया वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने दावा किया था कि हमारी सरकार ने भारत-पाक को साफ कहा था, झगड़ा रोको वरना ट्रेड बंद। लेकिन ट्रंप का ये दावा भारत ने सिरे से नकार दिया है।

ट्रंप का दावा - ट्रेड के दबाव से भारत-पाकिस्तान के बीच कराया सीजफायर

बीते सोमवार को ट्रंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें वे दावा कर रहे थे कि “उनके प्रशासन ने बीते शनिवार को दोनों देशों के बीच तत्काल सीजफायर करवाया, जो उन्हें लगता है कि स्थायी शांति में बदल सकता है। साथ ही कहा भारत और पाकिस्तान के पास बहुत सारे परमाणु हथियार है और दोनों के बीच हालात बेहद गंभीर थे। लेकिन हमने मदद की, और खासतौर पर व्यापार के जरिए दबाव बनाया। और कहा कि अगर आप लोग लड़ाई बंद करते है, तो हम आपसे बहुत व्यापार करेंगे। लेकिन अगर नहीं रुके, तो कोई व्यापार नहीं होगा।”

ट्रंप ने साथ में यह भी जोड़ा कि, “लोगों ने व्यापार का इस्तेमाल कभी वैसे नहीं किया जैसे मैंने किया। हमने शांति के लिए व्यापार को एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया और यह असरदार रहा।”

ट्रंप का दावा झूठा सीजफायर के बीच नहीं हुई ट्रेड की बात - विदेश मंत्रालय प्रवक्ता

Full View

मीडिया से बातचीत के दौरान विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्रंप के दावों के नकारते हुए कहा - 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत से लेकर 10 मई को गोलीबारी और सैन्य कार्यवाही रोकने पर सहमति बनने तक भारत और अमेरिका के नेताओं के बीच सैन्य हालात को लेकर लगातार बातचीत होती रही, लेकिन इन चर्चाओं में व्यापार से जुड़ा कोई मुद्दा सामने नहीं आया।

Tags:    

Similar News