Raja Raghuvanshi Murder Case: बहन निकली दोषी तो कभी नहीं देखूंगा उसका चेहरा; सोनम के भाई का बड़ा बयान

Update: 2025-06-09 17:19 GMT

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस बीते कई दिनों से सुर्खियों में है। इस केस में नया मोड़ तब आया जब राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी 17 दिन बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली। सोनम पर अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति की हत्या कराने का आरोप है।

सोमवार को सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी इंदौर से गाजीपुर पहुंचा। जहां मीडिया से बात करते हुए गोविंद ने कहा, "अगर मेरी बहन ने सच में गुनाह किया है तो उसे फांसी पर लटका दो। मैं सिर्फ एक बार उससे मिलना चाहता हूं, अगर वो अपना गुनाह कबूल करती है तो फिर मैं कभी उसकी शक्ल भी नहीं देखूंगा।"


बताया जा रहा है कि सोनम ने खुद ही अपने भाई गोविंद को फोन कर अपनी लोकेशन बताई। रविवार रात करीब 1 बजे सोनम गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर पहुंची और वहां मौजूद एक शख्स से फोन मांगकर अपने भाई को कॉल किया। इसके बाद ढाबा मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सोनम को वन स्टॉप सेंटर ले गई।

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा भी शामिल है, जो प्लाईवुड फैक्ट्री में मैनेजर के तौर पर काम करता था। राज पर आरोप है कि उसने सुपारी किलर्स आनंद, आकाश और विक्की ठाकुर को राजा की हत्या के लिए पैसे दिए।


सोनम अभी गाजीपुर पुलिस की हिरातस में है। शिलॉग पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम गाजीपुर पहुंच चुकी है और उससे पूछताछ की तैयारी कर रही है। सोनम की भूमिका अभी संदिग्ध बनी हुई है। यह मामला अब और गंभीर होता जा रहा है और आगे की जांच में कई खुलासे होने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News