War 2: सेंसर बोर्ड ने रिलीज से पहले ‘वॉर 2’ चलाई कैंची, कहानी से जुड़े कई सीन और डायलॉग्स में किए बदलाव

रिलीज से पहले ही ‘वॉर 2’ पर सेंसर बोर्ड की कैंची, कई सीन और डायलॉग्स में हुए बदलाव

Update: 2025-08-09 16:15 GMT

War 2: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर ‘वॉर 2’ रिलीज से पहले ही लाइमलाइट में है। अयान मुखर्जी के निर्देशन और यशराज फिल्म्स के बैनर की यह बड़ी स्पाई थ्रिलर YRF स्पाई यूनिवर्स का अहम हिस्सा है। लेकिन इस बार सुर्खियों की वजह कहानी नहीं, बल्कि सेंसर बोर्ड के लगाए गए कट्स है, जिनके चलते कई सीन और डायलॉग्स में बदलाव किए गए है।

‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, CBFC ने फिल्म में कुल 6 बड़े बदलाव करने को कहा है। इनमें कुछ डायलॉग्स को म्यूट करना, एक अश्लील डायलॉग बदलना और एक किरदार का 2 सेकंड का अश्लील एक्सप्रेशन हटाना शामिल है। इसके अलावा, कियारा आडवाणी के बिकिनी और इंटीमेट सीन्स को करीब 50% तक कम किया गया, जिससे लगभग 9 सेकंड की फुटेज हटा दी गई।

शुरुआत में फिल्म की लंबाई 2 घंटे 59 मिनट 49 सेकंड थी, लेकिन मेकर्स ने खुद इसे छोटा करके 2 घंटे 51 मिनट 44 सेकंड कर दिया। CBFC ने फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है।

‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन ‘मेजर कबीर धालीवाल’ और जूनियर एनटीआर ‘विक्रम’ नामक भारतीय जासूस के रोल में होंगे। फिल्म में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। जूनियर एनटीआर इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं और विलेन के अवतार में नजर आएंगे।

14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत, आमिर खान और श्रुति हासन की ‘कुली’ से टकराएगी।

Tags:    

Similar News