करूर भगदड़ केस: CBI ने एक्टर के कैंपेन में उपयोग बस जब्त की, विजय के लिए समन जारी

Karur Stampede Case: करूर भगदड़ मामले में सीबीआई ने विजय की कैंपेन बस जब्त की। साथ ही ड्राइवर से पूछताछ और 12 जनवरी को विजय तलब।

Update: 2026-01-10 13:58 GMT

चेन्नईः तमिलनाडु के करूर जिला में अभिनेता-राजनेता विजय की 27 सितंबर की पब्लिक मीटिंग के दौरान हुई भगदड़ मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने जांच तेज करते हुए थलापति विजय के कैंपेन में इस्तेमाल की गई बस को जब्त कर लिया है। बता दें कि इस हादसे में 41 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे।

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, पनयूर से करूर लाई गई इस कैंपेन बस की फोरेंसिक और तकनीकी जांच की जा रही है। जांचकर्ता मूवमेंट लॉग, यात्रा का समय और रैली के लिए ली गई अनुमतियों के पालन की पुष्टि कर रहे हैं। रैली के दिन के कार्यक्रम और भीड़ की आवाजाही को लेकर बस के ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है।

रैली में मची भगदड़ की सीबीआई की जांच

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जिस स्थान पर विजय ने समर्थकों को संबोधित किया। वहां, अत्यधिक भीड़ और कथित तौर पर क्राउड को कंट्रोल करने की कमियों के चलते भगदड़ मची। निष्पक्ष जांच के निर्देशों के बाद यह मामला सीबीआई को सौंपा गया था।

सीबीआई ने इनसे की पूछताछ

इससे पहले 25 नवंबर को तमिलगा वेट्री कजगम (टीवीके) के कई सीनियर नेता दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश हुए थे। पार्टी महासचिव बुस्सी आनंद, चुनाव अभियान प्रबंधन महासचिव अधव अर्जुन और संयुक्त महासचिव सीटीआर निर्मल कुमार से रैली की योजना, परमिशन, सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स को लेकर पूछताछ की गई थी। करूर पश्चिम जिला सचिव केपी मथियाझगन और एमसी पौनराज से भी सवाल किए गए।

कलेक्टर में भी हुई थी पूछताछ

जांच के तहत 4 दिसंबर को करूर के जिला कलेक्टर थंगावेलम से भी प्रशासनिक मंजूरी, विभागीय समन्वय और रैली के दिन की प्रतिक्रिया व्यवस्था को लेकर दो घंटे से अधिक पूछताछ हुई थी।

विजय को 12 जनवरी को समन

सीबीआई ने जांच को आगे बढ़ाते हुए एजेंसी ने औपचारिक समन जारी किया है। उनको 12 जनवरी के दिन नई दिल्ली में सीबीआई के हेडक्वार्टर में जांचकर्ताओं के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही जांच एजेंसियों के इशारा किया है कि आने वाले दिनों में कई खास गवाहों और डॉक्यूमेंट्री सबूतों की जांच जारी रहेगी।

Tags:    

Similar News