अबूझमाड़ मुठभेड़ में बड़ी सफलता: सुरक्षा बलों ने 6 नक्सलियों को किया ढेर

Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को नक्सलियों को मारने में बड़ी सफलता मिली है।

Update: 2025-07-18 14:31 GMT

Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के घने जंगलों में आज यानी शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया। घटनास्थल पर भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।

यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस को खुफिया इनपुट मिला कि जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सली जुटे हुए हैं। इनपुट मिलते ही जिला पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य बलों की संयुक्त टीम मौके पर रवाना हुई। घेराबंदी के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। आज यह मुठभेड़ लगभग दो घंटे चली इस मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए। इन सभी के शव घटनास्थल से बरामद किए गए हैं।

घटनास्थल से बरामद हुई चीजें

मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में जवानों ने एके-47, एसएलआर जैसे कई अत्याधुनिक हथियार, भारी मात्रा में कारतूस, विस्फोटक और दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की हैं। इन हथियारों को देखकर लग रहा है कि नक्सली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे।

जानकारों की मानें तो अबूझमाड़ छत्तीसगढ़ का बेहद घना जंगल क्षेत्र है। यह नक्सलियों का लंबे समय से मजबूत गढ़ माना जाता है। मानसून के दौरान भी सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन जारी रखकर नक्सलियों को बड़ा झटका दिया है। यह कार्रवाई सरकार की ‘नक्सलमुक्त भारत’ नीति की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

Tags:    

Similar News