है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया: ऑपरेशन सिन्दूर पर अमिताभ बच्चन का बयान

Update: 2025-05-11 02:29 GMT

Amitabh Bachchan's statement on Operation Sindoor 

Amitabh Bachchan's statement on Operation Sindoor : मुंबई। ऑपरेशन सिन्दूर पर अमिताभ बच्चन का बयान सामने आया है। उन्होंने पहलगाम हमले के कई दिनों बाद इस मामले पर ट्वीट किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा - 'है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया।'

अमिताभ बच्चन ने एक्स पर ट्वीट किया कि, 'छुट्टियां मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद बेरहमी से , गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया !!

जब पत्नी ने कहा "मुझे भी मार दो” !!

तो राक्षस ने कहा “ नहीं !

तू जाके, " …. " को बता “ !

बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी :

मानो, वो बेटी " …. “ के पास गई, और कहा :

“है चिता की राख कर में, माँगती सिंदूर दुनिया“ .. (बाबूजी की पंक्ति)

तो “….“ ने

दे दिया सिंदूर !!!

OPERATION SINDOOR !!!

जय हिन्द 🇮🇳

जय हिन्द की सेना 🇮🇳

तू ना थमें गा कभी ; तू न मुड़ेगा कभी ; तू न झुकेगा कभी

कर शपथ , कर शपथ, कर शपथ !

अग्नि पाथ! अग्नि पाथ ! अग्नि पाथ !!!




 


Tags:    

Similar News