Operation Sindoor: सर्वदलीय बैठक खत्म, ऑपरेशन सिंदूर के साथ भविष्य की रणनीति पर हुई चर्चा, खड़गे बोले संकट में हम सरकार के साथ

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सारकार ने बुलाई थी सर्वदलीय बैठक, बैठक में खड़गे बोले संकट में हम सरकार के साथ

Update: 2025-05-08 07:17 GMT

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सारकार ने विपक्षी दलों को जानकारी देने लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जो अब खत्म हो चुकी है। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू के साथ-साथ विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन भी शामिल रहे। इस बैठक में सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग के साथ भविष्य की रणनीति को लेकर जानकारी दी गई है।

बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संकट की घड़ी में हम देश और सरकार के साथ हैं। हमें सरकार की कोई आलोचना नहीं करनी, साथ ही बताया कि कुछ जानकारी ऐसी भी हैं, जिनके बारे में गोपनीयता का हवाला देकर हमें नहीं बताया गया। इसके अलावा विपक्ष नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने सरकार को पूरा समर्थन दिया है।

मीटिंग से पहले संसदीय कार्य मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया हमारी सेना द्वारा किए गए इस ऑपरेशन की जानकारी सभी पार्टियों को देना सरकार का कर्तव्य है।

Full View

जानकारी के लिए बता दें कि 22 अप्रैल के हमले के बाद 24 अप्रैल को पार्लियामेंट एनेक्सी में सर्वदलीय बैठक हुई थी। जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी घटना को लेकर जानकारी दी गई थी। जिसके 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान में घुस कर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था।

विपक्ष की मांग पीएम भी मिटिंग में हो शामिल

कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के भी शामिल होने की मांग की थी।

मीडिया से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा उन्होंने कहा कि - ‘हमने 24 अप्रैल को भी प्रधानमंत्री से मीटिंग में शामिल होने की मांग की थी, लेकिन वे नहीं आए। इस बार उन्हें मीटिंग में शामिल होने चाहिए।’

Full View

पवन खेड़ा ने कहा कि ‘हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मीटिंग में मौजूद रहें। जिससे ऐसा संदेश जाए कि पीएम पूरे विपक्ष को साथ बैठाकर चर्चा कर रहे है। साथ में यह भी कहा कि जब देश एक आवाज में बोलेगा तो दुनिया को सुनना ही पड़ेगा।’

पीएम मोदी ने टाला तीन देशों का दौरा

प्रधानमंत्री मोदी 13 से 17 मई तक तीन देशों (नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड) के दौरे पर जाने वाले थे। हालांकि देश में तनाव के चलते पीएम ने सभी विदेशीं दौरे रद्द कर दिए है।


क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के खिलाफ भारतीय वायुसेना 6-7 मई की रात पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया। सेना ने जिन नौ ठिकानों पर हमला किया है, वहां आतंकवादियों को लंबे समय से ट्रेनिंग दीं जाती थी। जिसके चलते इन ठिकानों को टारगेट किया गया।

25 मिनट के इस ऑपरेशन में भरतीय सेना ने पराक्रम के साथ 24 मिसाइलों के जरिए नौ आतंकी ठिकानो को खत्म किया था। इन नौ ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके, चक अमरू, सियालकोट, भीमबेर, गुलपुर, कोटली, बाघ और मुजफ्फराबाद भी शामिल हैं।

Tags:    

Similar News