देश के 21 पूर्व जजों ने CJI को लिखी चिट्ठी, कहा- न्यायपालिका पर बनाया जा रहा अनुचित दबाव
चीफ जस्टिस को पत्र लिखने वालों 21 जजों में से 4 सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज हैं। जबकि बाकी 17 राज्यों के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस या अन्य जज हैं।
नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट और जाए कोर्ट के 21 रिटायर्ड जजॉ ने मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने न्यायपालिका को अनुचित दबाव से बचाए जाने की बात कही है। साथ ही कुछ गुटों द्वारा निजी फायदों के लिए न्यायपालिका की छवि खराब करने की बात कही है।
चीफ जस्टिस को पत्र लिखने वालों 21 जजों में से 4 सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज हैं। जबकि बाकी 17 राज्यों के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस या अन्य जज हैं। हालांकि इस पत्र में उन घटनाओं का उल्लेख नहीं है। जिसमें न्यायपालिका पर दबाव वाली घटनाएं हुई हो।