Raipur News: सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन के बीच IB प्रमुख तपन डेका पहुंचे छत्तीसगढ़, हो सकती है सीक्रेट मीटिंग
IB Chief Tapan Deka Chhattisgarh Visit : रायपुर। देश की खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के निदेशक तपन डेका मंगलवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे। उनका यह दौरा ऐसे समय हुआ है जब देश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में देश का सबसे बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, IB चीफ तपन डेका का यह छत्तीसगढ़ दौरा ऑपरेशन की निगरानी और आतंरिक सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लेने के लिहाज़ स अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि, उनके साथ खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और राज्य पुलिस के शीर्ष अधिकारी भी सुरक्षा समीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं। राज्य और केंद्र सरकार दोनों इस ऑपरेशन को लेकर अलर्ट मोड पर हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार उच्चस्तरीय समीक्षा बैठकें हो रही हैं।
बीते दिन हुई समीक्षा बैठक पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, हम सभी विभागों की समीक्षा बैठकें करते रहते हैं। मैंने अभी छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर चल रहे सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली है। हम वहां की स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षा बलों को धन्यवाद देना चाहते हैं।
गौरतलब है कि, बीजापुर के कुर्रेगुटा पहाड़ी क्षेत्र में पिछले आठ दिनों से नक्सलियों के खिलाफ बड़ा सैन्य अभियान चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ के अलावा तेलंगाना और महाराष्ट्र के जवान भी शामिल हैं। इस संयुक्त अभियान में 10,000 से अधिक सुरक्षाबल के जवान शामिल हैं, जिनमें पुलिस, अर्धसैनिक बल और कमांडो यूनिट्स तैनात हैं। इस अभियान के तहत इलाके की पूरी तरह घेराबंदी की गई है और किसी भी संभावित प्रतिक्रिया से निपटने के लिए अतिरिक्त बलों को तैयार रखा गया है।
जवानों के शौर्य और पराक्रम को नमन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर जारी एंटी नक्सल ऑपरेशन पर कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर के कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चल रहे सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली है। रणभूमि में हमारे वीर जवान 44 डिग्री की तीव्र गर्मी, पानी की कमी और बिना छांव जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच भी डटे हुए हैं। उन्होंने जवानों के शौर्य और पराक्रम को नमन करते हुए सराहना की है।