गृहमंत्री शाह ने किया घटना स्थल का दौरा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अजीत डोभाल और वायुसेना प्रमुख के साथ की बैठक
Rajnath Singh held meeting with Ajit Doval and Air Force Chief : नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले वाली जगह का दौरा किया। इस दौरान कई अधिकारी उनके साथ मौजूद थे। इससे पहले गृहमंत्री शाह ने आतंकी हमले के पीड़ितों से मुलाकात की थी और उनसे न्याय दिलाने की बात कहते हुए ढांढस बंधाया। वहीं दिल्ली में बुधवार दोपहर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हाई लेवल बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की गई। आज होने वाली कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में इस मुद्दे पर और विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, इस मीटिंग के बाद आर्मी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
पहलगाम आतंकी हमले की जांच की जिम्मेदारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी गई है। एनआईए की टीम बुधवार सुबह ही फोरेंसिक टीम के साथ श्रीनगर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि, एनआईए की एक टीम पहलगाम आतंकवादी हमला स्थल पर पहुंच गई है। यहां टीम जांच करेगी, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस की सहायता करेगी।
हमले में शामिल 3 आतंकियों के स्केच जारी
पहलगाम आतंकी हमले में शामिल 3 आतंकियों के स्केच जारी किये गए हैं। ये संदिग्ध आतंकी 27 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार बताए जा रहे हैं। आतंकियों के स्केच के साथ - साथ एक ग्रुप फोटो भी जारी की गई है।
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के निकट एक घास के मैदान में 27 पर्यटकों और एक स्थानीय निवासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों में से एक की पहचान आदिल के रूप में हुई है, जो एक स्थानीय ओवरग्राउंड वर्कर था। वह हाल ही में पाकिस्तान से वापस आया था और स्थानीय लोगों ने उसे देखा था।