Fact Check: भारतीय महिला पायलट पाकिस्तान में गिरफ्तार? जानिए नागरोटा, बठिंडा, दिल्ली मिसाइल हमले का सच

Update: 2025-05-10 07:17 GMT

Fact Check : नई दिल्ली। भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि, भारतीय महिला वायुसेना पायलट, स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है। इसके अलावा नागरोटा एयर बेस, बठिंडा एयरफील्ड और दिल्ली एयरपोर्ट पर मिसाइल हमले के वीडियो सामने आए हैं। आइये जानते हैं इन वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई...।

क्या है सच्चाई

पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि, भारतीय महिला वायुसेना पायलट को पाकिस्तान में नहीं पकड़ा गया है। पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल दावा कर रहे हैं कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है। यह दावा फर्जी है।

नागरोटा एयर बेस पर हमले को लेकर पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि, यह एक पुराना और डिजिटल रूप से बदला हुआ वीडियो नागरोटा एयर बेस पर पाकिस्तानी हमले के फुटेज के रूप में गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर बठिंडा एयरफील्ड को लेकर भी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि, पाकिस्तानी मिसाइल के हमले में भटिंडा एयरफील्ड को नष्ट कर दिया गया है, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। बठिंडा एयरफील्ड पूरी तरह से चालू है और किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

वहीं नई दिल्ली एयरपोर्ट पर मिसाइल हमले के फुटेज के रूप में गलत तरीके से साझा किया गया। यह वीडियो अगस्त 2024 में यमन के अदन में हुए एक गैस स्टेशन विस्फोट को दर्शाता है। इसका भारत-पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति से कोई संबंध नहीं है। 

DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) के प्रवक्ता ने कहा, हम इस तरह की गैरजिम्मेदार और भड़काऊ सामग्री पर अपनी सख्त असहमति व्यक्त करते हैं। गलत जानकारी फैलाने से बचना उचित है। यात्रियों और आम लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सटीक अपडेट के लिए केवल सत्यापित आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।

Tags:    

Similar News