War 2 Teaser: वॉर 2 के टीजर ने मचाया तहलका, रिलीज के 24 घंटे में बनाया रिकॉर्ड, जानिए कितने मिले व्यूज?

Update: 2025-05-21 13:17 GMT

War 2: ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और साउथ के मेगा स्टार जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है।

साल 2019 में आई ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी, और अब उसी सीरीज की अगली कड़ी ‘वॉर 2’ भी धमाल मचाने के लिए तैयार है। 20 मई को रिलीज हुए इस टीजर को फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये टीजर ना सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, बल्कि इसे लाखों लोगों ने शेयर और लाइक किया है।

रिलीज के महज 24 घंटे में ‘वॉर 2’ का टीजर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टॉप-10 बॉलीवुड टीजर्स की लिस्ट में शामिल हो गया है, जो कि फिल्म की लोकप्रियता और दर्शकों की बेसब्री को साफ तौर पर दिखाता है।

24 घंटे में मिले करोड़ों व्यूज


टीजर सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया था। जिसके सिर्फ 24 घंटों के अंदर इसे 23.47 मिलियन यानी करीब 2.34 करोड़ व्यूज मिल गए। इनमें से 20 मिलियन व्यूज हिंदी में, 3.1 मिलियन तेलुगु में और करीब 4 लाख व्यूज तमिल में मिले। जिसके साथ ही यह टीजर बॉलीवुड के सबसे ज्यादा देखे गए टीजर में से एक बन गया है।

बॉलीवुड के टॉप-5 टीजर्स में शामिल


इस टीजर ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। सलमान खान की ‘भारत’ और ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ को पीछे छोड़ते हुए ‘वॉर 2’ का टीजर 24 घंटे में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गए बॉलीवुड टीजर्स की टॉप-5 लिस्ट में शामिल हो गया है। अब यह 5वें नंबर पर है, जो फिल्म के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

वॉर 2 के बारे में

‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और इसका निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे है। यह फिल्म ‘टाइगर’, ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वार’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों के बाद स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। जानकारी के लिए बता दें कि स्पाई यूनिवर्स की नई फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी लीड रोल में नजर आएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News