Vikrant Massey: ‘12वीं फेल’ के लिए विक्रांत मैसी को मिला नेशनल अवॉर्ड, बोले - 20 साल पुराना सपना हुआ पूरा
विक्रांत मैसी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, बोले- 20 साल पुराना सपना हुआ पूरा, दर्शकों का प्यार सबसे बड़ी ताकत
Vikrant Massey: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार बॉलीवुड के लिए बेहद खास साबित हुए। शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के साथ एक्टर विक्रांत मैसी ने भी अपनी फिल्म ‘12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतकर बड़ी कामयाबी हासिल की।
अवॉर्ड मिलने पर विक्रांत मैसी भावुक हो गए और खुशी जाहिर करते हुए बोले, “मैं सूचना और प्रसारण मंत्रालय, NFDC और 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की ज्यूरी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मेरे काम को इस सम्मान के काबिल समझा। आज मेरा 20 साल पुराना सपना सच हो गया है। इस सफर में दर्शकों का प्यार ही मेरी सबसे बड़ी ताकत रहा है।”
उन्होंने फिल्म के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा का भी आभार जताते हुए कहा,“मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनाया। यह अवॉर्ड मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि इसे मैं शाहरुख खान जैसे बड़े कलाकार के साथ शेयर कर रहा हूं।”
विक्रांत ने कहा कि वह यह अवॉर्ड उन सभी लोगों को समर्पित करते है, जिन्हें अक्सर अनदेखा किया जाता है और जो हर दिन कठिन परिस्थितियों का सामना करते है।
साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘12वीं फेल’ आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की असल जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया कि कैसे कठिन संघर्षो के बावजूद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की और आईपीएस बने। विक्रांत ने इस किरदार को बड़ी खूबसूरती से निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
विक्रांत मैसी इससे पहले ‘छपाक’ और ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके है, लेकिन ‘12वीं फेल’ ने उनके करियर में नई ऊंचाई जोड़ दी।