Imtiaz Ali: इम्तियाज अली की ‘साइड हीरोज’ में वरुण शर्मा, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना पहली बार करेंगे कॉमेडी धमाल

इम्तियाज अली की नई फिल्म ‘साइड हीरोज’, वरुण शर्मा, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति पहली बार साथ नजर आएंगे

Update: 2025-08-03 17:57 GMT

Imtiaz Ali: फेमस फिल्ममेकर इम्तियाज अली अपनी अगली फिल्म ‘साइड हीरोज’ लेकर आ रहे है। इस फिल्म में कॉमेडी और इमोशन का तड़का होगा। फिल्म में ‘फुकरे’ फेम वरुण शर्मा, ‘स्त्री 2’ एक्टर अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

फिल्म की कहानी


‘साइड हीरोज’ की कहानी तीन बचपन के दोस्तों की है, जो लंबे समय बाद एक री-यूनियन में फिर से मिलते है। यह मुलाकात उनकी जिंदगी में हंसी, भावनाओं और दोस्ती से जुड़ा एक नया सफर लेकर आती है। फिल्म दर्शाएगी कि पुराने दोस्तों का साथ कैसे जिंदगी की खुशियों का असली मायना समझाता है।

कब होगी रिलीज

संजय त्रिपाठी के निर्देशन और सिद्धार्थ सेन व पंकज मट्टा की लिखी इस फिल्म को 2026 के फ्रेंडशिप डे पर रिलीज किया जाएगा।

मेकर्स की राय

फिल्म का निर्माण इम्तियाज अली, महावीर जैन, मृगदीप सिंह लांबा और रियान शाह मिलकर कर रहे है। मेकर्स का कहना है कि “साइड हीरोज दिल से कही गई कहानी है, जो दर्शकों को हंसाएगी भी और भावुक भी करेगी।”

इम्तियाज अली की दूसरी फिल्म

इसके अलावा, इम्तियाज अली ने हाल ही में एक और फिल्म का ऐलान किया है, जिसमें दिलजीत दोसांझ, नसीरुद्दीन शाह, वेदांग रैना और शरवरी नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी।

Tags:    

Similar News