Madala Murders: हर मर्डर के पीछे छिपा है राज; रहस्य और अंधविश्वास की दुनिया में ले जाती है ये नई क्राइम थ्रिलर सीरीज
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई Mandala Murders, रहस्यमयी मर्डर्स और दमदार परफॉर्मेंस से भरपूर है थ्रिलर सीरीज
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नई वेब सीरीज ‘Mandala Murders’ दर्शकों को एक अनोखी रहस्यमयी दुनिया में ले जाती है। यशराज फिल्म्स द्वारा बनाई गई इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में सिर्फ मर्डर मिस्ट्री नहीं है, बल्कि इसमें अंधविश्वास, राजनीति और सामाजिक सच्चाइयों का दिलचस्प मेल देखने को मिलता है।
कहानी की शुरुआत होती है चरणदासपुर नाम की एक जगह से, जहां एक बाबा लोगों को वरदान देने का दावा करता है। वरदान पाने के लिए लोगों को अपनी उंगली एक अजीब मशीन में डालनी होती है, जिससे उनका अंगूठा कट जाता है। इसके बाद गांव में अजीबो-गरीब तरीके से मर्डर होने लगते है। हर हत्या एक अलग पैटर्न पर होती है, जिससे कहानी में रहस्य और भी गहरा हो जाता है।
सीरीज की खास बात इसकी कहानी है। 8 एपिसोड की इस थ्रिलर में दर्शकों को हर पल कुछ नया देखने को मिलता है। इसे बड़ी बारीकी से लिखा और निर्देशित किया गया है, जिससे हर सीन जरूरी लगता है। कहीं भी कहानी धीमी या खिंची हुई नहीं लगती।
वाणी कपूर इस सीरीज से ओटीटी डेब्यू कर रही है और एक सख्त ऑफिसर की भूमिका में नजर आती है। उन्होंने पहले कभी ऐसा किरदार नहीं निभाया था, लेकिन यहां उनका गंभीर अंदाज सरप्राइज करता है। वहीं, ‘गुल्लक’ फेम वैभव राज गुप्ता ने इस सीरीज में कमाल की परफॉर्मेंस दी है। उनका किरदार भीतर से टूटा हुआ है, जिसे उन्होंने बेहद गहराई से निभाया है।
सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर की मौजूदगी भी कहानी को मजबूत बनाती है। Mandala Murders एक दमदार मर्डर मिस्ट्री है, जो दर्शकों झकझोर कर रख देगी।