Shahrukh Khan: 33 साल के करियर में शाहरुख को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, भावुक होकर जताई खुशी, बोले- ये पल जिंदगीभर याद रखूंगा

‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर बने शाहरुख खान, नेशनल अवॉर्ड जीतकर जूरी और फैंस को किया धन्यवाद

Update: 2025-08-02 10:48 GMT

Shahrukh Khan: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हो गया है और बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान ने अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड जीत लिया है। उन्हें साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला है। यह सम्मान वे विक्रांत मैसी के साथ साझा कर रहे हैं, जिन्हें फिल्म ‘12वीं फेल’ के लिए यह अवॉर्ड मिला।

इस उपलब्धि पर शाहरुख ने एक वीडियो जारी कर अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया। उन्होंने भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और जूरी का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने ‘जवान’ के निर्देशक एटली, फिल्म की पूरी टीम, अपने परिवार और फैंस का भी शुक्रिया अदा किया।

वीडियो में शाहरुख चोटिल नजर आए। उनके कंधे पर बेल्ट बंधी हुई दिखी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें हाल ही में चोट लगी है। इसके बावजूद, उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि नेशनल अवॉर्ड पाना उनके जीवन का अविस्मरणीय पल है।

निर्देशक एटली ने भी इंस्टाग्राम पर शाहरुख संग शूटिंग की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि वे खुद को धन्य मानते है कि उन्हें शाहरुख के साथ काम करने और उनकी पहली नेशनल अवॉर्ड जीत का हिस्सा बनने का मौका मिला।


गायिका शिल्पा राव को भी ‘जवान’ के गाने ‘चलेया’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। एटली ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी जिंदगी का बेहद खास पल है।

शाहरुख ने कहा, “मैं कृतज्ञता और विनम्रता से भरा हूं। यह सम्मान मेरे लिए हमेशा खास रहेगा। सभी को दिल से धन्यवाद।”

Tags:    

Similar News