Rupali Ganguly: रुपाली गांगुली ने ‘क्योंकि…’ से तुलना पर तोड़ी चुप्पी, बोली- मुकाबले की जरूरत नहीं, दोनों की अपनी पहचान
रुपाली गांगुली बोली- ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की वापसी गर्व की बात, तुलना की जरूरत नहीं
Rupali Ganguly: टीवी की मशहूर अभिनेत्री रुपाली गांगुली इन दिनों अपने हिट शो ‘अनुपमा’ के साथ टीआरपी लिस्ट में लगातार टॉप पर बनी हुई है। लेकिन जब से एकता कपूर ने अपने आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन लॉन्च किया है, तब से इन दोनों शोज और उनकी बहुओं की तुलना होने लगी। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने तो ‘अनुपमा’ को बंद करने की अपील भी की।
अब इस पूरे मामले पर रुपाली गांगुली ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि ‘अनुपमा’ और ‘क्योंकि…’ की तुलना करना गलत है, क्योंकि दोनों की अपनी पहचान और उद्देश्य है।
रुपाली गांगुली ने टेली टॉक इंडिया से बातचीत में कहा, “‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ भारतीय टेलीविजन का एक ऐसा क्लासिक शो है, जिसने पूरी एक पीढ़ी को टीवी से जोड़ दिया था। हमारे लिए ये गर्व की बात है कि इतना यादगार शो दोबारा हमारे चैनल पर प्रसारित हो रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं समझ आता कि लोग दोनों शोज को प्रतिद्वंद्वी क्यों मानते है। दोनों ही दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए है, मुकाबले के लिए नहीं।”
इससे पहले एकता कपूर ने भी कहा था कि ‘क्योंकि...2’ की वापसी किसी कॉम्पिटिशन के लिए नहीं, बल्कि नई कहानी कहने के लिए है। उन्होंने कहा था कि अब महिलाओं को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना और कंटेंट की तुलना करना सही नहीं है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर अनुपमा और तुलसी वीरानी की वीडियो कॉल का एक क्लिप वायरल हो रहा है। इसमें अनुपमा तुलसी से कहती है, “तीन-चार दिनों से सोच रही थी आपको फोन करूं... और आप तो आ ही गई। वेलकम बैक तुलसी जी।” चैनल द्वारा शेयर किए गए इस नए प्रोमो ने साफ कर दिया है कि ‘अनुपमा’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के मेकर्स के बीच कोई मतभेद नहीं है। दोनों के बीच हुई ये प्यारी बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और फैंस को बेहद पसंद आ रही है।
बता दें कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का प्रीमियर 29 जुलाई की रात 10:30 बजे हुआ। इसमें स्मृति ईरानी के साथ अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान और शक्ति आनंद भी नजर आ रहे है। इसके अलावा शो में सात नए चेहरे भी जुड़ गए है। 25 साल बाद इस शो की वापसी ने दर्शकों को एक बार फिर पुरानी यादों से जोड़ दिया है।