Sitaare Zameen Par: 20 जून को रिलीज तय, पर अभी तक नहीं मिला सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट; क्या अटक जाएगी आमिर खान की फिल्म?

Update: 2025-06-14 16:21 GMT

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का मामला सेंसर बोर्ड में फंस गया है। सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म में दो कट लगाने के सुझाव दिए गए है। हालांकि, आमिर उस कट से खुश नहीं है। कुछ दिनों पहले ही ये फिल्म UK में ब्रिटिश सेंसर बोर्ड की तरफ से पास हुई है, लेकिन इंडिया में सर्टिफिकेशन में दिक्कतें हो रही है।


आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को रिलीज होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। 20 जून को ये फिल्म रिलीज होने के लिए तय है। हालांकि, अभी तक ये फिल्म भारत में सेंसर बोर्ड की तरफ से पास नहीं हुई है। फिल्म के दो सीन को लेकर CBFC और आमिर खान के बीच बात नहीं बन पा रही है।

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में दो कट लगाने के सुझाव दिए है, लेकिन आमिर खान को लगता है कि उनकी ये फिल्म बिना इन दो कट के पास होनी चाहिए।

मीडिया रिपोर्टस की माने तो आमिर और डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना का कहना है कि फिल्म को बहुत सोच-समझकर बनाया गया है और उन्हें ऐसा लगता है कि कुछ सीन और डायलॉग जब किसी संदर्भ में दिखाए जाते है, तो पूरी तरह से सही लगते है।


अब CBFC ने किन दो सीन में कट लगाने को कहा है, इसको लेकर अभी किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। आमिर बोर्ड के सुझाव से नाखुश है और उन्होंने फिल्म में कट नहीं लगाए है। इस वजह से फिल्म के सर्टिफिकेशन का मामला फंस रहा है। अभी तक बोर्ड ने फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया है।

आमिर 16 जून को सेंसर बोर्ड की एक्जामिनिंग कमेटी से मुलाकात करने वाले है। वो वहां अपनी बात रखेंगे, ताकि इस मसले का कोई हल निकले। माना जा रहा है इस मीटिंग के बाद फिल्म पास हो सकती है। एक बार फिल्म पास हो जाएगी, उसके बाद ही एडवांस बुकिंग शुरू होगी।


हाल ही में ये फिल्म UK में ब्रिटिश सेंसर बोर्ड से पास हुई है. वहां इस फिल्म को 12A सर्टिफिकेट दिया गया है। यानी जिन बच्चों की उम्र 12 साल है वो, या फिर उससे ज्यादा उम्र के इस फिल्म को देख सकते है।

Tags:    

Similar News