Dhurandhar: राहुल गांधी बने फिल्ममेकर? रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ के ट्रेलर में दिखा नाम, सोशल मीडिया पर मची हलचल!

‘धुरंधर’ के ट्रेलर में दिखा एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राहुल गांधी का नाम, सोशल मीडिया पर लोग कन्फ्यूज!

Update: 2025-07-08 12:29 GMT

Dhurandhar: रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों सुर्खियों में है। फिल्म की पहली झलक सामने आते ही फैंस इसके लुक, स्टारकास्ट को लेकर काफी एक्साइटेड है। लेकिन जितनी चर्चा रणवीर और सारा अर्जुन की जोड़ी की हो रही है, उससे कहीं ज्यादा लोगों की नजर ट्रेलर के आखिरी हिस्से में दिखे एक नाम पर टिक गई।

क्रेडिट में नाम देखकर मच गया हड़कंप


फिल्म की झलक के आखिर में जब एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर राहुल गांधी का नाम नजर आया, तो लोग चौक गए। सोशल मीडिया पर तुरंत सवाल उठने लगे क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब फिल्मों में भी हाथ आजमा रहे है? ट्विटर पर कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “लगता है अब राजनीति से हटकर बॉलीवुड में एंट्री ले ली है।” किसी ने कहा, “धुरंधर में राहुल गांधी? ये किस फील्ड में आ गए भैया!”

सच्चाई क्या है?

दरअसल, फिल्म के साथ जुड़े राहुल गांधी वही नेता नहीं है जिन्हें आप संसद में देखते है। यह नाम एक अनुभवी फिल्म एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर का है, जिन्होंने पहले भी कई सफल फिल्मों और वेब सीरीज पर काम किया है। ‘द फैमिली मैन’, ‘फर्जी’, ‘रॉकेट बॉयज’, ‘मुंबई डायरीज’, ‘वेद’ और ‘रुस्तम’ जैसी चर्चित प्रोजेक्ट्स में उनका नाम पहले भी दिख चुका है।

नाम की वजह से कन्फ्यूजन

सिर्फ नाम की समानता के कारण सोशल मीडिया पर हलचल मच गई, लेकिन अब साफ है कि यह महज एक संयोग है। राहुल गांधी नाम के इस फिल्म निर्माता का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। फिर भी, इस कन्फ्यूजन ने फिल्म ‘धुरंधर’ को रिलीज से पहले ही चर्चा में ला दिया है।

धुरंधर में रणवीर के साथ दिखेंगे ये दिग्गज सितारे

रणवीर सिंह की एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ सिर्फ उनकी वजह से नहीं, बल्कि दमदार स्टारकास्ट के कारण भी जबरदस्त चर्चा में है। फिल्म में आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे।

क्या है फिल्म की कहानी?

Full View

टीजर की शुरुआत माधवन की दमदार आवाज से होती है,“बहुत साल पहले किसी ने मुझसे कहा था, पड़ोस में रहते है, घोड़े भर का ज़ोर लगा लो, बिगाड़ लो जो बिगाड़ सकते हो... बिगाड़ने का वक्त आ गया है।”

इस डायलॉग से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की कहानी किसी सीक्रेट मिशन, हाई-लेवल ऑपरेशन या गैंगस्टर वॉर के इर्द-गिर्द घूमती है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात ये है कि इसी दिन प्रभास की भी एक बड़ी फिल्म रिलीज हो रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर टकराव तय माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News