गदर-3 पर मेकर्स ने शुरू किया काम, सामने आई रिलीज डेट और कहानी

Update: 2023-10-29 10:07 GMT

गदर-3 पर मेकर्स ने शुरू किया काम

मुंबई। सनी देओल की फिल्म गदर-2 का सीक्वल ग़दर 3 जल्द रिलीज होगा।  मेकर्स ने इसकी स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कार दिया है।  इस फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट 22 साल पहले 2001 में रिलीज हुआ था। दूसरा पार्ट इसी साल 11 अगस्त को रिलीज हुआ। अब ट्रेड सूत्रों की मानें तो मेकर्स इसके तीसरे पार्ट में ज्यादा देरी नहीं करने वाले।

बताया जा रहा है कि मेकर्स सनी देओल के स्टारडम को देखते हुए जल्द से जल्द इसके अगले सीक्वल में देरी नहीं करना चाहते है।   मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स गदर-3 अगले साल इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे।  इसके बाद शूटिंग शुरू  जाएगी।  

विलेन तय नहीं - 

अनिल शर्मा फिल्म्स के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राणा भाटिया ने एक मीडिया समूह को चर्चा में बताया कि गदर के अगले पार्ट की कहानी तो क्रैक कर ली गई है। इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं। हम इसे दो साल के भीतर लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कास्ट कोलेकर कहा कि सनी देओल समेत ग़दर -2 की कास्ट ही  ग़दर-3 में नजर आएगी।  जिसका अर्थ साफ़ है कि तारा सिंह और उनकी फैमिली थर्ड पार्ट का भी हिस्सा रहेंगे। हालांकि फिल्म में विलेन कौन होगा,  ये तय नहीं है।  

Tags:    

Similar News