Kamal Hassan: कन्नड़ भाषा पर विवादित बयान कमल हसन को पड़ सकता है भारी! अगर एक दिन के अंदर नहीं मांगी माफी तो 'ठग लाइफ' बैन

Update: 2025-05-29 13:02 GMT

Kamal Hassan: सुपरस्टार कमल हासन कन्नड़ भाषा को लेकर दिए बयान की वजह से विवादों में फंस गए है। कर्नाटक चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने उन्हें एक दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर कमल हासन 30 मई तक पब्लिकली माफी नहीं मांगते है तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ को कर्नाटक में रिलीज नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि ‘ठग लाइफ’ फिल्म 5 जून को रिलीज होने वाली है।


'ठग लाइफ' के प्रमोशन के दौरान अभिनेता और राजनेता कमल हासन ने हाल ही में एक बयान में दावा किया कि "कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति तमिल से हुई है।" उनके इस कमेंट के बाद कन्नड़ समर्थक संगठनों और सांस्कृतिक समूहों में नाराजगी फैल गई। कई लोगों ने इसे कन्नड़ भाषा और संस्कृति का अपमान माना। 

विवाद बढ़ने पर कमल हासन ने बुधवार को सफाई दी और कहा कि उन्होंने यह बात "प्यार में" कही थी। उन्होंने आगे जोड़ा, "प्यार कभी माफी नहीं मांगता।" हालांकि, उनकी इस सफाई से विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। उनके इस बयान को लेकर शिकायतें भी दर्ज कराई गई। इस पर 29 मई को KFCC की बैठक हुई।


KFCC के अध्यक्ष एम नरसिम्हालु ने मीडिया से कहा, “कन्नड़ समूह ने उनकी फिल्म पर बैन की मांग की है। हम चाहते है कि कमल हासन अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगे। यह बयान गलत है और हम उनसे बात करने की कोशिश कर रहे है।”

KFCC के पूर्व अध्यक्ष सा. रा. गोविंदु ने भी साफ कहा, “हमें कमल हासन के लिए कोई सहानुभूति नहीं है। अगर वे कल तक माफी नहीं मांगते, तो उनकी फिल्म को कर्नाटक में रिलीज नहीं किया जाएगा।”

इसके अलावा, कर्नाटक की मशहूर अभिनेत्री जयमाला ने कहा, “भाषा विवादों में कन्नड़ समुदाय को एकजुट रहना चाहिए। कमल हासन ने चाहे अनजाने में या जानबूझकर गलत बयान दिया, लेकिन वह गलत है।”

अब देखना होगा कि इस विवाद का आगे क्या हल निकलता है?

Tags:    

Similar News