Dhurandhar: 'घायल हूं इसलिए घातक हूं' रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का टीजर जारी, घातक लुक में नजर आए एक्टर; इस दिन रिलीज होगी फिल्म

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का दमदार टीजर रिलीज, एक्शन अवतार में मचाया धमाल, 5 दिसंबर को आएगी फिल्म।

Update: 2025-07-06 09:42 GMT

Dhurandhar Teaser Out: बॉलीवुड के सुपर एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह ने अपने 40वें जन्मदिन पर अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। उनकी मचअवेटिड एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर में रणवीर का धांसू लुक और दमदार डायलॉग्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

रणवीर का एक्शन अवतार


फिल्म के टीजर में रणवीर सिंह लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी और मुंह में सिगरेट लिए बेहद खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे है। उनके हाथों में बंदूक है और चारों तरफ मारधाड़ का माहौल है। टीजर में रणवीर सिर्फ एक ही डायलॉग बोलते है - “घायल हूं... इसलिए घातक हूं।” उनका यह नया अंदाज देखकर फैन्स बेहद एक्साइटेड है और सोशल मीडिया पर उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे है।

जबरदस्त स्टारकास्ट


‘धुरंधर’ में सिर्फ रणवीर सिंह ही नहीं, बल्कि इसमें एक से बढ़कर एक सितारे नजर आएंगे। जिनमें आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल है।


टीजर में आर. माधवन का लुक काफी हैरान करने वाला है। वो कोट-पैंट में और गंजे अवतार में दिख रहे है, जिससे उनका लुक काफी हद तक NSA अजीत डोभाल जैसा लग रहा है। वहीं अक्षय खन्ना भी अपने गंभीर लुक से दर्शकों को प्रभावित कर रहे है।

कहानी क्या है?


टीजर की शुरुआत माधवन के वॉइस ओवर से होती है। डायलॉग है - “बहुत साल पहले किसी ने मुझसे कहा था, पड़ोस में रहते है, घोड़े भर का जोर लगा लो, बिगाड़ लो जो बिगाड़ सकते हो... बिगाड़ने का वक्त आ गया है।” इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म एक सीक्रेट मिशन या गैंगस्टर ड्रामा पर आधारित है, जिसमें रणवीर एक सीक्रेट एजेंट या अंडरवर्ल्ड फाइटर की भूमिका में हो सकते है।

‘धुरंधर’ रिलीज डेट

Full View

इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को ‘उरी’ फेम डायरेक्टर आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है। इसे लोकेश धर और ज्योति देशपांडे प्रोड्यूस कर रहे है। ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और उसी दिन प्रभास की एक फिल्म भी रिलीज हो रही है। यानी बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा।

रणवीर की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रहीं। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि ‘धुरंधर’ उनके करियर के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है।

Tags:    

Similar News