War 2 Trailer Out: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जबरदस्त टक्कर,धांसू एक्शन और रोमांस से भरपूर है वॉर 2
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की टक्कर, देशभक्ति का तड़का; फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी वॉर 2
War 2 Trailer Out: साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक 'वॉर 2' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। इस फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर आमने-सामने नजर आ रहे है। दोनों का हाई-वोल्टेज एक्शन और दमदार डायलॉग्स ट्रेलर को काफी रोमांचक बना देते है।
ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक रोशन के इंटेंस लुक और दमदार वॉइस ओवर से होती है। वे कहते है, “मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपना नाम, अपनी पहचान, अपना सब कुछ त्याग दूंगा।” इसके बाद जूनियर एनटीआर की एंट्री होती है।
फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी, जो सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं है। ट्रेलर में वे बंदूक चलाती और फाइट करती दिखाई देती है। साथ ही, ऋतिक और कियारा के बीच एक रोमांटिक किसिंग सीन भी दिखाया गया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ट्रेलर में एक सीन में ऋतिक रोशन टाइगर श्रॉफ की फोटो के सामने खड़े नजर आते है, जिससे कयास लगाए जा रहे है कि फिल्म में टाइगर का कैमियो या फ्लैशबैक सीन भी हो सकता है। इससे ‘वॉर’ यूनिवर्स को और मजबूती मिलती है।
‘वॉर 2’ के ट्रेलर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच दमदार एक्शन सीन्स देखने को मिले है, जो फिल्म को एक हाई-वोल्टेज एंटरटेनमेंट बनाते है। ट्रेलर में देशभक्ति और बलिदान की थीम साफ झलकती है, जहां दोनों किरदार देश की रक्षा के लिए हर हद पार करते नजर आते है।
कियारा आडवाणी का रोल भी ट्रेलर में खासा है वो सिर्फ ग्लैमर का हिस्सा नहीं, बल्कि एक्शन मोड में नजर आती है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक काफी शानदार है, जो ट्रेलर को विजुअली और इमोशनली दोनों रूप में मजबूत बनाता है।
‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को, स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले, सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और यह यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। ट्रेलर देखकर फैंस का एक्साइटमेंट दुगनी हो गई है, और अब सभी को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।