Abir Gulaal: फवाद खान-वाणी की ‘अबीर गुलाल’ अब इस दिन होगी रिलीज! मेकर्स ने अपनाया दिलजीत दोसांझ जैसा मास्टरप्लान
Abir Gulaal: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर ताजा जानकारी आई है। यह फिल्म पहले 9 मई 2025 को भारत में रिलीज होनी थी, लेकिन कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद इसकी रिलीज रोक दी गई थी। उस हमले में कई लोग मारे गए थे, जिससे देश में पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार की मांग बढ़ गई। इसी वजह से फिल्म के गाने म्यूजिक कंपनी सारेगामा ने हटा दिए और फिल्म की रिलीज की तारीख टाल दी गई।
अब नई रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को 29 अगस्त 2025 को भारत के बाहर कई देशों में रिलीज किया जाएगा।
मेकर्स का मानना है कि यह कदम फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने और अच्छी प्रतिक्रिया पाने में मदद करेगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नई योजना कितनी सफल होती है और फिल्म को विदेशों में कितना प्यार मिलता है।
यह रणनीति हाल ही में दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ जैसी है। ‘सरदार जी 3’ भारत में रिलीज नहीं हुई थी, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर थी, लेकिन विदेशों में इसने अच्छा कारोबार किया। इसी तरह पंजाबी फिल्म ‘चल मेरा पुत्त 4’ भी भारत से बाहर रिलीज होकर सफल रही थी। मेकर्स को उम्मीद है कि ‘अबीर गुलाल’ के लिए भी यह प्लान काम करेगा।
फिल्म का निर्देशन आर्ती एस बागड़ी ने किया है और इसमें फवाद खान की 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी हो रही है। पहलगाम हमले से पहले फिल्म का प्रमोशन तेज़ी से चल रहा था और दर्शक फवाद की वापसी को लेकर उत्साहित थे। लेकिन हमले के बाद माहौल बदल गया और भारत में इसकी रिलीज की संभावना कम हो गई।
अब देखना यह है कि भारत से बाहर रिलीज होने के बाद यह फिल्म कितनी सफलता हासिल कर पाती है और क्या यह ‘सरदार जी 3’ जैसी कमाई कर पाएगी।