Diljit Dosanjh: बॉर्डर 2' से बाहर होने की अफवाहों पर दिलजीत ने लगाया ब्रेक; फिल्म के सेट से वीडियो शेयर कर ट्रोल्स को दिया जवाब

'बॉर्डर 2' से नहीं हटे दिलजीत दोसांझ, सेट से वीडियो शेयर कर अफवाहों और ट्रोल्स को दिया करारा जवाब।

Update: 2025-07-02 15:09 GMT

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में छाए हुए है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किए जाने के कारण दिलजीत को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। इसी के चलते ये अफवाहें भी उड़ने लगी थी कि उन्हें अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से बाहर कर दिया गया है।

लेकिन अब खुद दिलजीत दोसांझ ने ‘बॉर्डर 2’ के सेट से एक वीडियो शेयर करके सभी अफवाहों पर फुलस्टॉप लगा दिया है।

क्या दिखा दिलजीत के वीडियो में?

दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे ब्लू ब्लेजर, ग्रे पैंट और सिर पर पगड़ी पहने शानदार लुक में नजर आ रहे है। वो अपनी वैनिटी वैन से बाहर आते हैं, मूंछों को ताव देते है और स्क्रिप्ट पढ़ते हुए दिखते है।

वीडियो में बैकग्राउंड में ‘बॉर्डर’ फिल्म का मशहूर गाना ‘संदेशे आते है’ चल रहा है और कैप्शन में दिलजीत ने लिखा है "बॉर्डर 2"।

सरदार जी 3 विवाद?

बता दें कि ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने की वजह से दिलजीत पर सवाल उठने लगे थे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय जनता में गुस्सा था, और पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बैन लगाने की मांग उठी। ऐसे में दिलजीत की इस फिल्म की आलोचना होने लगी, और उन्हें देशद्रोही तक कहा गया।

फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई, लेकिन विदेशों में फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की। दिलजीत ने खुद एक पोस्ट कर बताया कि फिल्म को इंटरनेशनल ऑडियंस से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है।


दिलजीत द्वारा ‘बॉर्डर 2’ के सेट से शेयर किया गया वीडियो इस बात का सबूत है कि वह फिल्म से बाहर नहीं हुए है। उनके फैंस खुश है और आलोचकों की बोलती बंद हो गई है। अब देखना होगा कि फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत का किरदार कितना दमदार साबित होता है और क्या यह फिल्म भी ‘सरदार जी 3’ की तरह रिकॉर्ड बनाएगी।

Tags:    

Similar News