Deepika Padukone: वांगा को अलविदा कह कर एटली से दीपिका ने मिलाया हाथ; 800 करोड़ की फिल्म में की ब्लॉकबस्टर एंट्री
Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हालही में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2898 AD पार्ट 2’ से हटाए जाने को लेकर चर्चा में थी। लेकिन अब दीपिका के अगले प्रोजेक्ट को एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
जवान फिल्म के डायरेक्टर एटली ने अपनी अगली फिल्म AA22 x A6 में दीपिका पादुकोण की एंट्री कन्फर्म करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन लीड रोल में नजर आएंगे।
फिल्म की अनाउंसमेंट का वीडियो सन पिक्चर्स ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिससे दीपिका के फैंस काफी उत्साहित है।
अनाउंसमेंट वीडियो में दिखा दीपिका का दमदार अंदाज
वीडियो में एटली, दीपिका को फिल्म की स्क्रिप्ट सुना रहे है और अंत में दोनों हाथ मिलाते है। वीडियो में दीपिका के कुछ बीटीएस (बिहाइंड द सीन) शॉट्स भी दिखाए गए है, जहां वह फिल्म के लिए तैयारी करते हुए दिखाई देती है। उनका अंदाज एक वॉरियर जैसा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक एक्शन से भरपूर फिल्म होगी।
वांगा को करारा जवाब
एनिमल फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने मतभेद के चलते अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2898 AD पार्ट 2’ से दीपिका को हटाया था। वांगा की टीम कह कहना है कि दीपिका ने कुछ गैर-पेशेवर शर्ते रखी, जबकि दीपिका की तरफ से कहा गया कि वांगा की टीम का अनप्रोफेशनल व्यवहार रहा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने रोजाना केवल 8 घंटे की शूटिंग शिफ्ट की मांग की थी, जिसे लेकर वांगा सहमत नहीं थे। इस बीच, दीपिका ने कहा था “जब मैं मुश्किल हालातों से गुजरती हूं, तो सिर्फ वही फैसले लेती हूं जो मेरी आत्मा को शांति दें।” दीपिका का एटली की फिल्म में शामिल होना फैंस के लिए वांगा को करारा जवाब जैसा लग रहा है।
AA22 x A6 होगी भारतीय सिनेमा की दूसरी सबसे महंगी फिल्म
AA22 x A6 का बजट करीब 800 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो इसे भारत की दूसरी सबसे महंगी फिल्म बनाता है। पहले नंबर पर राजामौली और महेश बाबू की फिल्म SSMB29 है, जिसका बजट 1000 करोड़ से ज्यादा है।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को 175 करोड़ और प्रॉफिट शेयर का हिस्सा भी मिल रहा है, जबकि एटली को 100 करोड़ रुपये फीस मिल रही है।
फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया
वीडियो सामने आते ही दीपिका के फैंस ने सोशल मीडिया पर खुशी जताई और इसे संदीप रेड्डी वांगा को करारा जवाब बताया। फैंस का कहना है कि "कुछ बहुत ही धमाकेदार आने वाला है।" तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि "एटली सच में कुछ बहुत बड़ा लेकर आ रहे है, इस फिल्म से काफी उम्मीदे है।" अब देखना होगा कि क्या 800 करोड़ की बजट ये वाली फिल्म दर्शकों को पसंद आती है या नहीं।